MP news, रीवा के घूमा जंगल में मिले तेंदुए जैसा बच्चा बना चर्चा का विषय किसान के घर पर हो रहा लालन-पालन।

0

रीवा के घूमा जंगल में मिले तेंदुए जैसा बच्चा बना चर्चा का विषय किसान के घर पर हो रहा लालन-पालन।

विराट वसुंधरा
रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत कटरा घूमा जंगल में बीते 2 अक्टूबर को चरवाहों को 2 नग तेंदुआ जैसे बच्चे दिखाई दिए थे चरवाहों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी जहां और मौके पर पहुंचे सिरमौर वन विभाग के अधिकारियों ने वहां एक ही बच्चा पाया जिसे 2 अक्टूबर को ग्राम घूमा निवासी किसान अरुण पांडेय के घर में सुरक्षित रखवाया गया था जिसकी देखरेख उनके द्वारा की जा रही है इस तेंदुए जैसे बच्चे को लेकर क्षेत्र में काफी जन चर्चा हो रही है लोगों का यह कहना है कि हो सकता है यह तेंदुए का बच्चा हो चरवाहों ने दो नग बच्चे देखे थे एक तो नहीं मिला और दूसरा मिला तो उसे वन विभाग के अधिकारियों ने व्यवस्थित कर किसान के घर रखवाया है लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि यह तेंदुए का बच्चा है य जंगली बिल्ली का बच्चा है।

आंख बंद हालत में पाया गया था बच्चा।

ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि बीते 4 अक्टूबर को इसी जंगल में दो लोगों के ऊपर जंगली जानवरों ने हमला किया था जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया गया था इस घटना को लेकर ग्रामीणों का यह भी कहना है कि हो सकता है कि अपने बच्चों की तलाश में तेंदुआ जंगल में भटक रहा है और लोगों पर हमला किया होगा हालांकि जंगल में हमला किस जानवर ने किया अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है तो वही 2 अक्टूबर को इस बच्चे को बंद आंखों की हालत में पाया गया था और घूमा स्थित किसान के घर में रखवा दिया गया लेकिन अब तक वन विभाग की अधिकारियों ने इसकी खोज खबर नहीं ली है।

एक्सपर्ट की पहचान के बाद ही पता चलेगा किस जानवर का बच्चा है।

इस संबंध में वीडियो भेज कर वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो कुछ लोगों ने उसके शरीर में जो बॉडी का स्ट्रक्चर है उसके आधार पर तेंदुआ जैसा बताया लेकिन उन्होंने दावे के साथ नहीं बताया कि यह तेंदुए का ही बच्चा होगा तो वहीं कुछ अधिकारियों ने जंगली बिल्ली का बच्चा बताया है हालांकि अभी वन विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में मीडिया को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है। आज मीडिया कर्मियों के माध्यम से वन विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी चाहे जाने के बाद अब वन विभाग एक्टिव हो गया है एक्सपर्ट लोगों द्वारा इस बच्चे की पहचान की जाएगी तभी स्पष्ट हो पाएगा कि यह तेंदुए का बच्चा है या जंगली बिल्ली का जिसका पालन पोषण वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश में किसान के घर में किया जा रहा है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.