मध्य प्रदेशरीवालाइफ स्टाइल

Rewa News: नशीली कफ सिरप के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

किराये के कमरे से 1440 शीशी नशीली सिरप जप्त

Rewa News: समान थाना पुलिस(police station) ने कार्यवाही करते हुए एक किराये के कमरे से नशीली कफ सिरप जप्त करने के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, Police ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि समान , Police को मुखबिर से सूचना मिली कि रतहरा टोल प्लाजा के पास एक सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 17 जेडडी 8674 में नशीली कफ सिरप रखी हुई है जो Customer के तलाश में है. सूचना मिलने पर Police की टीम पहुंची और घेराबंदी कर कार के पास खड़े आरोपियों को धरदबोचा.

car की तलाश के दौरान डिग्गी में कुछ नशीली सिरप मिली और आरोपी द्वारा बताए गए किराये के कमरे से 5 बोरी नशीली सिरप बरामद की गई. कुल 1440 शीशी सिरप(1440 vial syrup) जप्त की गई, जिसकी कीमत 2 लाख 80 हजार आकी गई है. पुलिस ने तीन मोबाइल, एक कार को जप्त किया है और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूंछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में कमलनयन सिंह उर्फ नमन ठाकुर निवासी उचेहरा बराती थाना लौर जिला मऊगंज(District Mauganj), विकास सिंह निवासी उचेहरा बराती, राहुल पटेल निवासी ग्राम कैथा थाना गढ़ एवं एक अन्य विधि विरूद्ध अपचारी बालक शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button