MP news क्रिकेट के मैदान में लंबा शाट खेलने के चक्कर में लुढ़क गए पूर्व मंत्री video viral

MP news क्रिकेट के मैदान में लंबा शाट खेलने के चक्कर में लुढ़क गए पूर्व मंत्री video viral
स्थानीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उद्घाटन और समापन अवसर पर राजनेताओं को आमंत्रित किया जाता है और उन्हें मैदान में खेलने का भी मौका दिया जाता है इसी तरह से मध्य प्रदेश के मैहर जिले में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल द क्रिकेट मैच की उद्घाटन अवसर पर मंत्री मैदान में उतरे थे उनके हाथ में बाला था सामने से बाल आ रही थी और नेताजी शिक्षा करने के चक्कर में लुढ़क गए अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
बताया जाता है कि मैहर जिले में मंडल स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल शामिल हुए थे क्रिकेट आयोजकों द्वारा कहा गया कि नेताजी मैदान में उतर कर क्रिकेट मैच का उद्घाटन करें फिर क्या था मंत्री जी बल्ला लेकर विकेट के सामने खड़ा हो गए और सामने से गेंदबाज ने उनको एक आउट स्विंग बाल फेंकी मंत्री जी विकेट छोड़कर फ्रंट फुट में आकर छक्का लगाने की कोशिश किये तब उनका संतुलन बिगड़ गया और लुढ़क गए इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है,गनीमत की बात रही की पूर्व मंत्री जी को चोट नहीं आई और बाल बाल बच गए
देखिए वाइरल वीडियो 👇