Satna News: यूपी प्रशासन ने सील किए बॉर्डर तो सतना में थम गए बसों-कारों के पहिए

यूपी प्रशासन ने सील किए बॉर्डर तो सतना में थम गए बसों-कारों के पहिए
Satna News: दूसरे अमृत स्नान के पहले रात में हुई भगदड़ के बाद हालात पर काबू पाने यूपी प्रशासन ने चित्रकूट के दो बार्डर सील कर दिए। border closed होते ही बसों व कारों का प्रयागराज में प्रवेश थम गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बार्डर के दोनों तरफ 10 km लंबा जाम लग गया। ऐसे में तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जो बसें व कारें ढाबों-होटलों के पास रोकी गईं थीं, तो वहां तो कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन जहां दुकानें नहीं थीं, वहां तीर्थयात्रियों को खाने के लिए परेशान होना पड़ा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सुबह 7 बजे ही श्रद्धालुओं को रोका
चित्रकूट जिला प्रशासन(Chitrakoot District Administration) ने सुबह सात बजे ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस(Bundelkhand Express)-वे पर श्रद्धालुओं की भीड़ को रोक दिया था। पुलिस अधिकारियों(police officers) ने बताया कि जो वाहन चित्रकूट(Vehicle Chitrakoot) में पहले से थे उनको हनुमानधारा, पीली कोठी, रजौला, गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया के पहले रोक दिया गया। दोपहर बाद मोहकमगढ़ व भरतकूप के रास्ते वाहन यूपी तरफ चले गए। एएसपी शिवेश सिंह ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे से चित्रकूट में यूपी प्रशासन ने बार्डर खोल दिया है।