भोपालमध्य प्रदेशलाइफ स्टाइल

Bhopal News: शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण

जरूरी काम बताकर तीन लाख रुपए भी हड़पे

दूसरे से शादी करने के बाद करने लगा परेशान

Bhopal News: :भोपाल में  30 जनवरी. कोलार थाना पुलिस(Kolar police station) ने लैब टेक्नीशियन का काम करने वाली एक युवती(young woman) की Report पर युवक के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज किया है. आरोपी ने शादी करने का झांसा दिया और जरूरी काम बताकर करीब 3 लाख रुपए भी हड़प लिए. उसके बाद युवक ने Marriage करने से इंकार कर दिया. पीडि़ता ने जब दूसरे युवक से शादी कर ली तो वह दोबारा से ब्लैकमेल(blackmail) करने लगा. परेशान होकर युवती ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. जानकारी के अनुसार मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय युवती भोपाल के निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन का काम करती है. पिछले साल अप्रैल 2024 में मेट्रीमोनियल साईट के माध्यम से उसकी पहचान विनय कुमार से हुई थी. विनय कुमार मूलत: गया बिहार का रहने वाला है और फिलहाल कोलार locality में रहता था. कुछ दिनों की जान-पहचान के बाद विनय ने युवती को अपने घर बुलाया और जल्द ही शादी करने का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने निजी जरूरतों के नाम पर युवती से करीब 3 लाख रुपए भी हड़प लिए. कई महीनों तक शोषण करने के बाद विनय ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसके फोन उठाना बंद कर दिए. शादी के बाद करने लगा परेशान विनय से जब शादी करने से इंकार कर दिया तो युवती ने दिसंबर 2024 में दूसरे युवक से शादी कर ली. यह बात जब विनय को पता चली तो वह दोबारा से युवती को परेशान करने लगा. वह युवती को बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी पैसों की मांग करता था. काफी समझाईश के बाद भी जब उसकी हरकतें बंद नहीं हुई तो पीडि़ता ने थाने जाकर उसके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया. पुलिस आरोपी(police accused) की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button