MP news: मैहर जिले में बहुती मुख्य नहर की धंसी मिट्टी एक की मौत ठेकेदार रीवा रेफर दो श्रमिकों को निकाला गया सुरक्षित।

MP news: मैहर जिले में बहुती मुख्य नहर की धंसी मिट्टी एक की मौत ठेकेदार रीवा रेफर दो श्रमिकों को निकाला गया सुरक्षित।
विराट वसुंधरा/ रामानंद शुक्ला
रामनगर / मैहर जिले में निर्माणाधीन बहुती नहर प्रोजेक्ट की नहर निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी धसने से चार लोग मलबे में दब गए, अचानक हुए हादसे में एक चरवाहे की मौत हो गई। घटना बीते दिन शाम करीब 5:00 बजे की बताई गई है घटनास्थल रामनगर विकासखंड के नौगांव नं.4 का है । मिली जानकारी में बताया गया है कि नहर निर्माण के दौरान बहुती नहर निर्माण का कार्य मेंटेना कंपनी कर रही है शाम को मिट्टी खुदाई का काम चल रहा था। पेटी ठेकेदार बब्बू पांडेय हनुमानगढ़ जिला सीधी द्वारा कार्य कराया जा रहा है इसी बीच शाम के समय अचानक नहर की किनारे की मिट्टी धशकने लगी जिससे पेटी ठेकेदार समेत चार लोग दब गए।
चार दबे एक की मौत।
हादसे में चरवाहा बैजनाथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई जो नौगांव नंबर चार का निवासी था। कंपनी के पेटी ठेकेदार बब्बू पांडे को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया है इसके अलावा दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। पेटी ठेकेदार कैंपर में वहां पर दो मजदूरों के साथ बैठा था तभी मृतक चरवाहा बैजनाथ यादव भी वहां जाकर बातचीत करने लगा , इसी बीच यह हादसा हो गया, सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बचाव दल एवं एसडीएम आरती पटेल जिला भाजपा उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता सूरज के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया ।रात 9:00 बजे चरवाहे का शव और ठेकेदार सहित दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया।
चरवाहे के परिजन कर रहे मुआवजे की मांग।
मृतक चरवाहे बैजनाथ यादव के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं ।रामनगर एसडीएम डॉक्टर आरती सिंह, थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी, नायब तहसीलदार ललित धारवे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता सूरज, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उइके परिजनों को समझाइस दे रहे थे ।परिजन मावजा लिए वगैर मृतक की लाश लेने को तैयार नहीं है और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
मंत्रियों ने जताया दुःख।
इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दुःख जताते हुए जिला प्रशासन को सभी तरह से पीड़ित लोगों की मदद करने का निर्देश दिया है।