MP News: मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली वारदात, महिला CHO की चाकू घोंपकर हत्या, मची सनसनी

मध्य प्रदेश में दिल दहला देने वाली वारदात, महिला CHO की चाकू घोंपकर हत्या, मची सनसनी

MP News: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के उमरिया जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। Madhya Pradesh में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जो की जमीनी विवाद(land dispute) के बारे में हैमहिला को दिन दहाड़े देवर ने चाकू मारकर हत्या कर दी जिस महिला की मौके पर मौत हो गईगढ़ी मोहल्ला चंदिया निवासी नवीन कुशवाह (36) के पति जानकी की सिर में चाकू घोंपकर हत्या(murder by stabbing) कर दी गई। पता चला कि मृतक के साले से रास्ते को लेकर जमीन का विवाद चल रहा था। रिश्ते के देवर ने दिनदहाड़े भाभी के सिर पर हमला कर दिया।

एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जो की जमीनी विवाद के बारे में है महिला को दिन दहाड़े देवर ने चाकू मारकर हत्या कर दी आने जाने के शाम करीब 4:00 बजे रास्ते के जमीनी विवाद को लेकर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी देवर जन प्रकाश कुशवाहा ने अपनी भाभी जानकी कुशवाहा पर सब्बल से हमला कर दिया उसका सिर. महिला घटनास्थल पर ही बेहोश हो गई। खून से लथपथ जानकी कुशवाह को पड़ोसियों ने चंदिया अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चंदिया अस्पताल(Chandia Hospital) में कोई डॉक्टर नहीं मिलने पर उसे उसी हालत में जिला अस्पताल उमरिया ले जाया गया।

जिला अस्पताल(District Hospital) पहुंचते ही डॉक्टरों ने CHO जानकी कुशवाहा को मृत घोषित(pronounced dead) कर दिया। जानकी कुशवाहा को जिला अस्पताल(District Hospital) पहुंचने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था, जहां जमीनी विवाद को लेकर उनके देवर ने उनकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद क्षेत्र और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। दिनदहाड़े हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस(Police) मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। Police मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है। आरोपी देवर(accused brother-in-law) फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version