MP news, धर्मावलंबियों के विरोध के बाद मां दुर्गा पर अश्लील पोस्ट लिखने वाले बसपा नेता के खिलाफ रीवा पुलिस ने दर्ज की fir,
सनातन धर्मावलंबियों के विरोध के बाद मां दुर्गा पर अश्लील पोस्ट लिखने वाले बसपा नेता के खिलाफ रीवा पुलिस ने दर्ज की fir,
बीते दिन सनातन धर्म से आस्था रखने वाले लोगों ने रीवा एसपी को सौंपा था ज्ञापन।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले में शारदेय नवरात्रि में मां दुर्गा उत्सव हर जगह मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रीवा जिले के चोरहटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सुमेदा निवासी एक व्यक्ति ने सनातन धर्म के आस्था की देवी मां दुर्गा के खिलाफ अश्लील और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट की थी जिसको लेकर बीते दिन समाजसेवी बीके माला के नेतृत्व में फरियादी सत्यम पाण्डेय पिता स्व. ओमकार पाण्डेय उम्र 29 वर्ष नि. ग्राम सुमेदा एवं अन्य ग्रामीण सुधीर, पांण्डेय, जयकरण पाण्डेय, विष्णु मिश्रा, सनद सेन, लवकुश दाहिया, अनिल दाहिया, लालमणि आदिवासी आदि लोगों ने विरोध करते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का ज्ञापन सौंपा था।
पुलिस ने दर्ज की fir,
पुलिस ने फरियादियों की शिकायत और दिए गए सबूत के आधार पर प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया कि व्हाट्सएप ग्रुप में पवन सिंह निवासी सुमेदा के द्वारा मां दुर्गा को आपत्तिजनक मर्यादित अमानवीय दृष्टि से अपमानित करने से संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट की थी जिसे दिखाया था पुलिस में आरोपी पवन सिंह ग्राम सुमेदा के विरुद्ध धारा 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
समाजसेवी बीके माला सहित कई लोगों ने की निंदा।
समाजसेवी बीके माला द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई थी इस संबंध में हम लोगों ने पुलिस अधीक्षक रीवा को ज्ञापन सौंपा था कि दिनांक 29/ 9/ 2023 को रात में व्हाट्सएप ग्रुप में देखने को मिला कि दौरान मां दुर्गा के खिलाफ अश्लील टिप्पणी लिखने वाले पवन सिंह द्वारा सभी हिंदू धर्मावलंबी लोगों का अपमान किया है इस आपत्तिजनक और अमर्यादित अमानवीय पोस्ट पर पवन सिंह पिता स्वर्गीय रामकुमार सिंह निवासी सुमेदा पुलिस चौकी नौबस्ता थाना चौराहा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है श्री माला ने कहा कि आरोपी द्वारा जानबूझकर ऐसा किया गया है जो काफी निंदनीय और घ्रिणित कृत्य है।
आरोपी की राजनीतिक पृष्ठभूमि।
ज्ञात हो कि आरोपी पवन सिंह पटेल रीवा जिले के पूर्व सांसद देवराज सिंह पटेल के भतीजे और सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से घोषित प्रत्याशी पंकज पटेल के भाई हैं और वर्तमान समय पर पवन सिंह पटेल की धर्मपत्नी ग्राम पंचायत सुमेदा की सरपंच हैं। माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने बहुजन समाज पार्टी के नेता पवन सिंह पटेल द्वारा जानबूझकर मां दुर्गा के खिलाफ अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया है। पवन सिंह पटेल की इस हरकत से सनातन धर्म से आस्था रखने वाले लोगों में नाराजगी देखी जा रही है जो बीते दिन देखने को मिली अब रीवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ fir दर्ज कर लिया है और मामले की जांच विवेचना शुरू कर दी है।