शराब बंदी राज्य बिहार शराब ले जाने की थी तैयारी
Singrauli news: सिंगरौली में 31 जनवरी को एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी मोरवा(Police station incharge Morwa) द्वारा 24 घण्टे के अंदर नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई(big action) की गई है। एएसपी(asp) के मागदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोरवा(officer police morwa) कृष्णा कुमार पाण्डेय की सतत निगरानी में बड़ी मात्रा में बिहार जा रही अंग्रेजी शराब जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वही एक अन्य कार्यवाही में प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ एक तस्कर कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी(Police station incharge Morva Kapoor Tripathi) को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बिहार के कुछ व्यक्ति यहा से शराब(Liquor) लेकर जाने वाले हैं। जिस पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम बनाकर लगातार सूचना एकत्रित कर देर शाम तीन व्यक्तियों को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बबलू कुमार कुशवाहा निवासी ओलीपुर धनरूवा पटना बिहार, सोनू कुमार साहू एवं जिज्ञानसु कुमार दोनो निवासी रेहटा जहानाबाद बिहार के निवासी हैं। जिनके पास से रायल स्टेग की 70 बोतल कुल 52.5 लीटर कीमती 47600 रुपए की शराब जत्त की गई है। आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम(Act upheld) कर उनसे पूछताछ जारी है कि शराब करोबार में अन्य कौन-कौन शामिल है? वहीं मोरवा पुलिस द्वारा एक अन्य कार्यवाही में बलियरी निवासी रोहित भाट पिता अजय भाट की कोरेक्स(corex) की तस्करी करते पकड़ा गया। मोरवा थाना प्रभारी(Morwa police station incharge) को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश रोहित भाट मोरवा में रहकर बस स्टैण्ड(bus stand) के होटल में काम करता है। साथ ही अनपरा से चोरी छुपे प्रतिबंधित कफ सिरफ कोरेक्स लाकर युवाओं को बेचता है। जिस पर जानकारी एकत्रित कर एक झोला कोरेक्स के साथ रोहित भाट को गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ धारा 8/20, 2 एनडीपीएस एक्ट कायम(NDPS Act continues) कर जेल भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में उनि एनपी तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, सउनि संतोष सिंह, संजीत सिंह, डीएन सिंह, उमेश अग्निहोना, प्रआर संजय सिंह परिहार, अजीत सिंह, आकाश पटेल, सुरेश परस्ते, सौरभ सिंह, अमित द्विवेदी व कमलेश बागरी सहित अन्य शामिल थे।