MP News : BJP सरकार से भिड़ने वाले मैहर BJP विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया शक्ति प्रदर्शन, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब…
पृथक विंध्य की मांग को लेकर BJP सरकार से भिड़ने वाले मैहर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने किया शक्ति प्रदर्शन..
नारायण त्रिपाठी के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब,मैहर आने पर जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत..
मैहर की जनता करे पुकार,नारायण त्रिपाठी पांचवी बार, के लगे गगनचुंबी नारे दोपहर से रात तक मैहर में दिखाई दिया नारायण त्रिपाठी का जलवा..
विराट वसुंधरा / ब्यूरो रीवा
🛑 मैहर : मध्यप्रदेश के नवगठित मैहर जिले में बीते दिन दोपहर से लेकर रात तक विधायक नारायण त्रिपाठी का जलवा देखने को मिला और मैहर आते समय जगह जगह उनका भव्य स्वागत हुआ सड़क मार्ग पर जनता नारायण त्रिपाठी का स्वागत करने के लिए कतार लगाए खड़ी थी ज्ञात होकि नारायण त्रिपाठी एक ऐसे नेता है जिन्होंने भाजपा में रहते ही भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी फिर चाहे वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही क्यों न हों 2018 में विधायक बनने के बाद से उन्होंने सभी मोर्चों पर अपने राजनीतिक भविष्य की परवाह किए बिना पृथक बिना की मांग को लेकर आंदोलन छेड़ा और पृथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर पूरे विंध्य क्षेत्र में जनता का समर्थन मांगा था इस दौरान नारायण त्रिपाठी को विंध्य क्षेत्र में व्यापक जन समर्थन भी मिला था पृथक बिना प्रदेश की मांग को मैहर के भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी अपनी ही सरकार से सीधे भिड़ गए विंध्य प्रदेश तो नहीं बन पाया लेकिन मैहर को जिला बनाने में कामयाब रहे।
नारायण त्रिपाठी के इंतजार में थी जनता..
चुनावी बिगुल बज चुका था नेता अपना राग अलापना सुरु कर चुके थे लेकिन मैहर क्षेत्र की जनता को विधायक नारायण त्रिपाठी का इंतजार था मैहर से भाजपा के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं इस बीच नारायण त्रिपाठी के निर्णय को जनता जानना चाहती थी मैहर में नारायण त्रिपाठी मौजूद नहीं थे लिहाजा उनके समर्थकों में मायूसी का आलम था,जनता साइलेंट मूड में थी लेकिन जैसे ही लोगो को पता चला कि उनके नेता नारायण त्रिपाठी का 17 तारीख को आगमन हो रहा है फिर क्या था लोग अपने नेता की एक झलक पाने उनकी अगुवाई के लिए आतुर हो गए। लोग अगुवाई करने झुकेही तक ऐसे पहुँच गए जैसे मानो उनका कोई अपना आ रहा हो।
हजारों लोगों ने किया स्वागत..
हजारों की भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि लोगो के दिलो में राज करने वाले नारायण त्रिपाठी को लेकर जो उत्साह जनता में दिखाई दिया वह अविष्मरणीय रूप से दिखाई दिया नारायण त्रिपाठी के मैहर आगमन पर झुकेही से मैहर तक लोगो और गाड़ियों का काफिला और युवाओं का उत्साह देखते बन रहा था गांव -गाँव मे लोगो ने घरों से निकलकर अपने सपूत का अभिवादन किया। दोपहर से लेकर रात तक यही नजारा देखने को मिला मैहर में आयोजित जनसभा के दौरान नारायण त्रिपाठी ने अपनी जनता जनार्दन अपने चाहने वालो का अभिवादन करते हुए कहा कि मै आप सभी के स्नेह और प्यार का कायल हूं। आपने ही मुझे चार बार अलग अलग दल से अपनी सेवा करने का मौका दिया बदले में मैंने आप सभी का मान सम्मान पूरे देश मे स्थापित करने का कार्य किया आज आप देश के किसी भी कोने में चले जाइये आप मैहर का होना बताएंगे तो लोग नारायण त्रिपाठी का नाम अवश्य लेंगे।
मैं व्यापारी नहीं जनता का सेवक हूं..
जनता को संबोधित करते हुए विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मै कोई राजनीति का व्यापार नही करता विकास की कोई सीमा नही होती मेरा पूरा जीवन आप सभी को समर्पित है आप लोग जबतक चाहेंगे मै आप सभी की सेवा बिना किसी भेदभाव,बिना किसी जातपात, के समर्पण भाव से करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि इसबार अगर आप सभी चाहते है तो इतने मतों से मुझे जिताइये की मैहर की जीत इतिहास बन जाये क्योकि आप सभी मेरी ताकत है जिनके दमपर मै सबसे भिड़ने की क्षमता रखता हूं।
मैहर के विकास और विंध्य क्षेत्र के लिए बना बागी..
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर क्षेत्र के विकास और पृथक विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर मैं भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री से भिड़ गया था मुझे अपने राजनीतिक भविष्य की परवाह नहीं है परवाह है तो क्षेत्र के विकास की ओर पृथक विंध्य प्रदेश के स्थापना की मुख्यमंत्री ने जो भी घोषणाएं की थी उन्हें पूरा करवाने के लिए मैं सदैव लड़ता रहा मैहर को जिला बनवाने सहित क्षेत्र के विकास पर मुझे विश्वास था कि मेरी लड़ाई जनता और क्षेत्र की लड़ाई है जिसे हासिल करने के लिए मुझे अपनी ही सरकार से और मुख्यमंत्री से भिड़ना पड़ा भले ही मुझे बागी कहा गया लेकिन मेरा उद्देश्य सिर्फ क्षेत्र का विकास और अपनी जनता जनार्दन का मान ऊंचा करना है जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत है जो यहां पर देखने को मिल रही है भविष्य में भी मैं जनता के मान सम्मान और क्षेत्र के विकास के लिए लड़ता रहूंगा।