राज्यमंत्री श्रीमती बागरी कन्या विवाह में हुई शामिल
Satna News: मध्यप्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह(chief minister girl marriage) महोत्सव में शनिवार को मैहर जनपद पंचायत कार्यालय में 331 जोडों का सामूहिक विवाह वैदिक(group marriage vedic) रीति-रिवाज से संपन्न कराया गया। इनमें दो जोडे निकाह के भी शामिल रहे। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, जिला पंचायत सदस्य तारा विजय पटेल, कलेक्टर रानी बाटड, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं जनपद सदस्य(Vice President and District Member) तथा पदाधिकारी सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह(chief minister girl marriage) सम्मेलन में मुख्य अतिथियों द्वारा वर-वधु(Bride-Groom) को आशीर्वाद दिया गया एवं शासन द्वारा 51000 रूपये की राशि का चेक(amount check) वितरित कर वैवाहिक जीवन एवं सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हुए शुभकामनायें दी।