MP News : रीवा में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद सैकड़ों श्रमिकों ने दुकानों में की तोड़फोड़, कार में लगाई आग, पुलिस पर किया हमला..
MP News : रीवा में चाकूबाजी की घटना के बाद सैकड़ों श्रमिकों ने दुकानों में की तोड़फोड़, कार में लगाई आग, पुलिस पर किया हमला..
श्रमिक को सिक्योरिटी गार्ड ने मारी चाकू, मौके पर पहुंची पुलिस पर सैकड़ों श्रमिकों ने किया हमला, SP ने सम्हाला मोर्चा..
विराट वसुंधरा समाचार / ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : रीवा शहर के ढेकहा तिराहे में आज सुबह अचानक चाकूँ बाजी कि बड़ी घटना घटित हो गई, जहां एक श्रमिक पर एक सिक्योरिटी गार्ड ने चाकू से हमला कर दिया था घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दलबल के साथ पुलिस पहुंची तभी वहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में श्रमिकों ने पुलिस पर धावा बोल दिया और लाठी डंडे पत्थर बरसने लगे श्रमिकों द्वारा मचाए जा रहे उपद्रव की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों को मिली तत्काल पुलिस ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्यवाही की है बेकाबू हो रहे हालत को काबू करने के लिए स्वयं पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह को मैदान में उतरना पड़ा यहां काफी देर तक दंगे जैसी हालत बनी रही दुकानों में तोड़फोड़ और कार में आग भी लगाई गई बेकाबू श्रमिकों को काबू करने के लिए पुलिस को डंडे भाजने पड़े तब कहीं जाकर स्थिति नियंत्रण में आई चाकू बाजी की घटना में घायल हुए श्रमिक को पुलिस द्वारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है तो वहीं शांति व्यवस्था भंग करने वाले आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चिन्हित किया जा रहा है कुछ को पुलिस ने पकड़ रखा है अन्य लोगों की तलाश जारी है,
इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह द्वारा बताया गया कि ढेकहा तिराहे पर सैकड़ो श्रमिक रोजगार के लिए रोजाना आते हैं जहां किसी बात पर किसी सिक्योरिटी गार्ड से विवाद हुआ और उसने श्रमिक को धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है तो वहीं श्रमिकों द्वारा जो लगभग तीन से चार सौ की संख्या में थे उपद्रव किया पुलिस बल पर हमला किया है बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की है उपद्रवियों द्वारा कई दुकानों को क्षति पहुंचाई गई है और कार में आज भी लगाई गई है उपद्रवियों की पहचान की जा रही है अब स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना में कई पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी चोट आई है।