एनआईसीटी कॉलेज बैढ़न में हुआ फंक्शन आगमन मे आये जिला श्री सुन्दर लाल शाह.
Singrauli news: सिंगरौली जिले के एनआईसीटी कॉलेज बैढ़न में हुआ जोरदार फंशन मे आये सभी अतिथि गढ़ का एनआईसीटी कॉलेज बैढ़न के सभी छात्र-छात्राओं ने किया जोरदार आगमन जिस कारण से जिला अध्यक्ष के आने से सभी छात्र और छात्राओं मे खुशी की लहर छा गई,
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले मे एनआईसीटी कॉलेज बैढ़न में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर सभी छात्र और छात्राओं के जोरदार और लाजवाब कार्यक्रम को देखकर जिला अध्यक्ष ने छात्र और छात्राओं के इस कार्य क्रम को देखकर उनको खुशी की अनुभूति हुई, इस कार्य क्रम को देखकर सभी कॉलेज के टीचर ने सभी अतिथि गढ़ का दिल से स्वागत किया,