MP news रिटायरमेंट के जश्न में बजा डीजे तो TI का ठनक गया माथा फिर जो हुआ देखिए वीडियो।
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के चुरहट में एक सरकारी कर्मचारी के सेवानिवृत्त की विदाई समारोह में डीजे बजाकर जश्न मनाना लोगों को भारी पड़ गया है घटना को लेकर बताया गया है कि डीजे की तेज आवाज के कारण टीआई चुरहट पुष्पेन्द्र मिश्रा की नींद खुल गई थी जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है पूरा मामला 31 जनवरी का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है इस मामले में चुरहट पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाइरल वीडियो में सुना जा सकता है कि चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो सगे भाइयों को बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाते नजर आ रहे हैं इस दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारी थाना प्रभारी के सामने हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहा है लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई गिरफ्तार किए गए दोनों युवक प्रकाश और आर्यन रिटायर्ड सिंचाई विभाग के कर्मचारी गणपत पटेल के बेटे हैं।
तीन गिरफ्तार डीजे जब्त।
घटना सीधी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित चुरहट पुलिस थाना के समीप स्थित सिंचाई विभाग और पुलिस आवासीय कॉलोनी परिसर की बीते दिनांक 31 जनवरी की बताई गई है जहां सिंचाई विभाग के कर्मी गणपति पटेल सेवानिवृत हुए थे। परिवारजन डीजे सहित गाजे-बाजे के साथ विदाई समारोह में ठुमके लगाए जा रहे थे। उन्हें फूल माला पहनाकर घर ले जाने की तैयारी थी लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल डीजे वाहन ने आवासीय कॉलोनी में खलल डाली। ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी की नींद खुल गई। उन्हें पहले तो समझाइश दी गई, कुछ बड़े बुजुर्ग थे जो मान गए लेकिन थोड़ी देर फिर आवासी कॉलोनी में ही डीजे की धुन पर युवक ठुमका लगाने लगे। इसके बावजूद भी जब वो नहीं माने तो थाना प्रभारी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कानून का पाठ पढ़ाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए डीजे भी जब्त कर लिया है।
ध्वनि प्रदूषण से बिगड़ा माहौल।
इस पूरे मामले में बताया गया है कि सेवानिवृत जलसंसाधन विभाग के कर्मचारी के सम्मान में आयोजित जुलूस में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था जिसके कारण कालोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही थी इस दौरान पुलिस ने उन्हें शोर कम करने के लिए कहा था लेकिन पुलिस कांस्टेबल की बात जुलूस में शामिल लड़के नहीं माने तब थाना प्रभारी ने एक्शन लिया और युवकों को हवालात भेज दिया। तो वहीं वाइरल वीडियो के बाद इस मामले को संज्ञान लिया जाकर प्रथम दृष्टया उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र, रीवा द्वारा थाना प्रभारी चुरहट पुष्पेंद्र मिश्रा के 1 वर्ष की वेतन वृद्धि रोके जाने के दण्ड से दंडित किया है।