समय सीमा में शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों पर लगेगा जुर्माना
Rewa News: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन(CM Helpline) प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में जनवरी में प्राप्त आवेदनों और 50 दिन से अधिक समय से लंबित आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करें।
समाधान ऑनलाइन के एजेंडा बिन्दुओं में लंबित आवेदनों का दो दिवस में निराकरण कराएं। सभी एसडीएम प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग, खाद्य विभाग, नगरीय निकाय, वित्त विभाग, लोक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा श्रम विभाग में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र लंबित हैं। संबंधित अधिकारी इनका निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लोकसेवा गारंटी योजना(Public Service Guarantee Scheme) के समय सीमा से बाहर के प्रकरणों में सभी संबंधित अधिकारियों पर जुर्माने के निर्देश दिए। जिला प्रबंधक जल निगम कंदैला समूह नलजल योजना के सभी गांवों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कर इससे जुड़े लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई पूर्ण एकल नलजल योजनाओं को जनपद पंचायत के सहयोग से ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करें। बैठक में जिला प्रबंधक नाबार्ड ने वर्ष 2025-26 के लिए रीवा जिले के संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों ने जिले के क्रेडिट प्लान की पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान कलेक्टर ने धान उपार्जन के शेष बचे किसानों को तीन दिवस में लंबित राशि के भुगतान के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को उनके अनुभाग में पशु चिकित्सकों की उपस्थिति के संबंध में जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा सभी अधिकारी उपस्थित रहे।