भोपाल जिला में डीजल पेट्रोल सस्ता होने से गरीबों का संसाधन चलने में हुई आसानी, नए रेट हुए जारी
diesel petrol today price news: भोपाल जिले में डीजल पेट्रोल की कीमत में हुई कमी के कारण नागरिक हुए बेहद खुश, जिसके वजह से भोपाल जिला में कई शहरों की पेट्रोल टंकियां पर भारी मात्रा में भीड़ देखी जा रही है क्योंकि वहां डीजल और पेट्रोल सस्ता होने से वहां के नागरिक अपने संसाधन में टंकी फुल करवाने के लिए भारी मात्रा में लाइन लगाकर खड़े हैं डीजल पेट्रोल की कीमत में आई कमी को लेकर अगर आप अपने वाहन में टंकी फुल करवाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले डीजल पेट्रोल की नई कीमतों को जान ले अन्यथा आपको भारी मात्रा में नुस्कान होने की संभावना है डीजल पेट्रोल के दाम से सरकार को भारी मात्रा में टैक्स मिलता है इसलिए सरकार भी डीजल पेट्रोल दाम पर कोई उतार-चढ़ाव नहीं करती है
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजल पेट्रोल सस्ता होने से एक गरीब परिवार भी अपने वाहन में डीजल पेट्रोल डलवाने में सक्षम हो गया है एक किसान परिवार भी अपने खेत को जूतवाने के लिए या बुवाने के लिए डीजल खरीद कर अपने ट्रैक्टर में डालकरआसानी से अपने खेत को जोत सकता है डीजल पेट्रोल सस्ता होने से गरीब परिवारों में खुशीकी लहर छा गई है गरीब परिवारों की खुशी को देखकर मध्य प्रदेश सरकार भी बेहद खुश है डीजल पेट्रोल सस्ता हो जाने से गरीबों का संसाधन भी अब चलेगा, मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल के रेट कई जिलों में अलग-अलग है भोपाल जिला में डीजल पेट्रोल के दाम इस प्रकार हैं
भोपाल में डीजल और पेट्रोल की कीमत
तेल | टुडे प्राइस |
डीजल | 91.89 रुपये प्रति लीटर |
पिट्रोल | 106.52 रुपये प्रति लीटर |