मध्य प्रदेशलाइफ स्टाइलसिटी न्यूज

Satna News: सतना में रिटायर्ड एएसआई हो गए ठगी के शिकार, 29500/ रुपए भरे बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर, घटना गैवीनाथ धाम की

सतना में रिटायर्ड एएसआई हो गए ठगी के शिकार, 29500/ रुपए भरे बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर, घटना गैवीनाथ धाम की

Satna News: मंगलवार दोपहर 12 बजे बिरसिंहपुर के इंडियन बैंक से 30000/ निकाल कर 5 किलो शक्कर और 1 किलो गुड़ लेकर जा रहे रिटायर्ड एएसआई रामस्वरूप मिश्रा(Retired ASI Ramswaroop Mishra) को अज्ञात लड़कों ने 29500/ रुपये का चूना लगाया।

घटना का विवरण:

रामस्वरूप मिश्रा जब बैंक से पैसे निकालकर जा रहे थे, तभी एक लड़के ने उनके पैजामे में कुछ लगा होने की बात कही। लड़के ने उन्हें आगे बस स्टैंड पर हैंडपंप(hand pump) से पैजामा धोने की सलाह दी। जब वे पैजामा धो रहे थे, तभी तीन लोग बाइक से आए और उनका झोला लेकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही सभापुर पुलिस(Police) ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button