Satna news:मारवाड़ी महिला मंडल की महिलाओं ने नए-पुराने गानों पर किया रैंप वॉक!
सतना . मारवाड़ी महिला मंडल ने बॉलीवुड और अन्य नए पुराने गानों पर रैंप वॉक किया। रेट्रो थीम पर सोलो परफॉर्मेंस की, जिसमें सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब एंजॉय किया। लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया और बहुत से गेम खेले। इस दौरान अध्यक्ष ज्योति चमड़िया, इंदु अग्रवाल, लता केजरीवाल, मधुराम रामरयका, राखी सफ़रिया, रेखा अग्रवाल, ममता चमड़िया, सविता गोयल, अरुणा गोयल आदि मौजूद रहीं।