MP news:एसडीएम ने गार्ड से की मारपीट तलब!
मुरैना . होटल की पार्किंग में गार्ड से विवाद मामले में मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम तलब किए गए। शहर की एक होटल में पार्किंग के दौरान एसडीएम अरविंद माहौर का गार्ड आकाश शर्मा से विवाद का पुराना वीडियो वायरल हुआ। मुरैना अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने उनसे जवाब मांगा है।