Rewa News : गुढ़ थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए 23 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा किया जप्त, दो फरार आरोपियों कि पुलिस कर रही तलाश ..
ब्यूरो रिपोर्ट
रीवा : गुढ़ थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए 23 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा किया जप्त, मामले में दो फरार आरोपियों कि पुलिस कर रही तलाश ..
मनोज सिंह / विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर तथा उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती हिमाली पाठक के निर्देशन पर गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव जो पुलिस टीम के साथ मिलकर नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा जप्त किया है,
उक्त कार्यवाई के संबंध में गुढ़ पुलिस ने बताया कि.. मुखबिर से यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महसाव भैया टोला के माखनलाल उर्फ अनिल जायसवाल एवं मोतीलाल जायसवाल के महसाँव स्थित अधिया वाले भठबा खेत की मड़ई के नीचे गढ्ढा खोद कर अबैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखा गया है, जो सूचना की तश्दीक हेतु थाना गुढ़ पुलिस स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भैया टोला महसाँव अधिया वाले भठहा खेत की मडई के नीचे मौके पर रेड कार्यवाही कर 23 किलो 10 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा बरामद किया गया, वही पुलिस को दूर से ही आते देख आरोपी माखनलाल उर्फ अनिल जायसवाल एवं मोतीलाल जायसवाल जो दोनो निवासी महसाँव थाना गुढ़ जिला रीवा जो भागने मे सफल रहे, तत्पश्चात मौके की संपूर्ण कार्यवाही कर फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है, तथा जप्तशुदा माल के हमराही स्टाफ के साथ थाना वापसी पर प्रकरण कायम कर आरोपीगण माखनलाल उर्फ अनिल जायसवाल एवं मोतीलाल जायसवाल दोनो निवासी महसाँव थाना गुढ़ जिला रीवा के विरुद्ध धारा -8,20(बी)NDPS ACT के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, फिलहाल दोनों फरार आरोपीगणों की पता तलाश पुलिस द्वारा जारी है,
फरार आरोपीगणों का नाम.. 1. माखनलाल उर्फ अनिल जायसवाल पिता लालमणि जायसवाल निवासी महसाँव थाना गुढ़ जिला रीवा, 2. मोतीलाल जायसवाल पिता लक्ष्मण उर्फ लच्छू जायसवाल निवासी महसाँव थाना गुढ़ जिला रीवा,