शहडोल: गांव में घुसा 50 हाथियों का झुंड, फसलों पर बरपा रहे कहर

खौफ में ग्रामीणशहडोल जिले के जंगलों में एक बार फिर हाथियों का दल पहुंच गया है.

0

शहडोल: गांव में घुसा 50 हाथियों का झुंड, फसलों पर बरपा रहे कहर

खौफ में ग्रामीणशहडोल जिले के जंगलों में एक बार फिर हाथियों का दल पहुंच गया है.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आए लगभग 50 हाथियों के दल ने शहडोल उत्तर वन मंडल के गोदावल रेंज के जंगलों में डेरा डाला हुआ है.

Elephants in Shahdol: मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) जिले के गोदावल रेंज के उफरी गांव में लगभग 50 हाथियों का दल (Herd of Elephants) पहुंच गया है. हाथियों के आने से आस-पास के गांवों और उनमें रहने वाले रहवासियों में दहशत है. वन विभाग भी लगातार गश्त कर और मुनादी कर ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए सचेत कर रहा है. जानकारी के अनुसार, ये हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के जंगलों से आए हैं और किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं क्योंकि हाथी धान के खेतों को निशाना बना रहे हैं.

शहडोल जिले के जंगलों में एक बार फिर हाथियों का दल पहुंच गया है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से आए लगभग 50 हाथियों के दल ने शहडोल उत्तर वन मंडल के गोदावल रेंज के जंगलों में डेरा डाला हुआ है. हाथियों का दल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सोन नदी पार कर शहडोल के ब्यौहारी ईस्ट रेंज के कठोतिया बेडरा के जंगल से होते हुए गोदावल रेंज के उफरी, बसही के जंगलों और उससे सटे गांवों में घुसकर धान की फसलों को अपना निशाना बना रहा है. हाथियों के दल ने वन विभाग की समधिन नर्सरी को भी नुकसान पहुंचाया है. हाल में हाथियों के दल ने उफरी बीट में अपना डेरा जमाया हुआ है.

धान की फसल रौंद रहे हाथी:
हाथियों का दल दिनभर जंगल में मस्ती और आराम करता है और शाम होते ही धान की फसलों को अपना निशाना बनाकर रौंद कर नष्ट कर रहा है. इससे किसानों की खड़ी धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

इन इलाकों में वन विभाग के अधिकारियों और फील्ड स्टाफ की टीम सर्चिंग और पेट्रोलिंग कर हाथियों पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही इन्हें जंगल से सटे गांवों और रहवासी इलाकों में घुसने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.

मुनादी कर लोगों को सचेत कर रहा वन विभाग:
DFO ने बताया कि जहां जंगलों में हाथियों ने डेरा जमाया हुआ है, उससे सटे लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों में और रिहायशी इलाको में लाउडस्पीकर से वन विभाग मुनादी कर लोगों को जंगल न जाने और हाथियों के झुंड से दूर रहने के लिए सचेत कर रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि शाम होने के बाद और रात में खेतों में न जाएं, हाथियों को ना छेड़ें, उन्हें भगाने के लिए पटाखे न चलाएं. हाथियों से बचाव के लिए लोगों को पक्के भवनों, स्कूलों, ग्राम पंचायत भवन में रुकने को कहा जा रहा है. फसल नष्ट होने पर राजस्व विभाग पटवारी को सूचना दें जिसके लिए वन विभाग ग्रामीणों का पूरा सहयोग करेगा.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.