प्रयागराज में श्रद्धालुओं का सैलाब लाखों लोग जाम में फंसे
Rewa News: प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रदेश में हाल बेकाबू हो गए हैं। यूपी बॉर्डर पर वाहन रोकने से चाकघाट सीमा में गंगेव तक 30 किमी लंबा जाम लग गया। सिवनी, जबलपुर, कटनी से लेकर मैहर तक होल्डिंग प्वाइंटों(holding points) पर बड़ी संख्या में वाहनों रोकने से भीड़ काबू करने में प्रशासन(Administration) के पसीने छूट रहे हैं। हालात इतने बिगड़े कि कटनी में ही पुलिस(Police) को हिदायत देनी पड़ी कि आगे न जाएं।
मंगलवार को माघी पूर्णिमा स्नान(Maghi Purnima Bath) है और शनिवार-रविवार को वीकेंड की वजह से अचानक दक्षिण के राज्यों से वाहनों का मूवमेंट बढ़ने से हालात बिगड़े। दक्षिण भारत को उत्तर भारत से जोड़ने वाला सबसे लंबा नेशनल हाइवे प्रदेश से गुजरता है। कन्याकुमारी से वाराणसी(Kanyakumari to Varanasi) का यह हाइवे नागपुर-जबलपुर होकर रीवा से प्रयागराज को जोड़ता है। शुक्रवार रात से अलग-अलग रास्तों से लाखों वाहन प्रयागराज की ओर बढ़े। बार्डर पर शनिवार सुबह वाहन रोकने पड़े। रविवार को स्थिति और बिगड़ी। एनएच 30 पर रीवा से चाकघाट होल्डिंग प्वाइंट्स में वाहन रोके। जोगनिहाई प्लाजा से 100-100 वाहन छोड़े, बाकी जाम में फंसे थेे।