Maihar News: ककरा में आयुष्मान भारत हेल्थ सेंटर का घटिया निर्माण, ठेकेदार की मनमानी जारी

ककरा में आयुष्मान भारत हेल्थ सेंटर का घटिया निर्माण, ठेकेदार की मनमानी जारी
Maihar News: मैहर तहसील की ग्राम पंचायत ककरा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण बेहद घटिया स्तर का किया जा रहा है। बताया जा रहा कि केंद्र सरकार इसमें 60% और राज्य सरकार 40% फंड देती है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से योजना पर ग्रहण लग गया है।मैहर विधायक(Maihar MLA) और विभागीय अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटिया निर्माण की मौखिक पुष्टि की, लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार ने सिर्फ दिखावे के लिए मामूली तोड़फोड़ कर फिर से उसी स्तर का निर्माण शुरू करवा दिया। सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को भाजपा शासन में ही ठेकेदार क्यों पलीता लगा रहा है? ग्रामीणों(villagers) ने मांग की है कि इस मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए।