Sariya Cement Today Price News: रीवा जिले में सरिया सीमेंट की कीमत को लेकर हुआ बड़ा बवाल, नए रेट हुए जारी.

रीवा जिले में सरिया सीमेंट की कीमत को लेकर हुआ बड़ा बवाल, नए रेट हुए जारी.

Sariya Cement Today Price News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले(Rewa district) में सरिया सीमेंट खरीदने को लेकर बाजारों में मचा बवाल क्योंकि सरिया सीमेंट(saria cement) की कीमत महंगा होने से वहां के नागरिकों में सनसनी मच गई, क्योंकि सरिया सीमेंट की कीमत दिन पर दिन आसमान छू रही है एक गरीब परिवार अपने परिवार के लिए दो रूम का पक्का मकान बनाने के लिए असमर्थ है क्योंकि घर में काफी मोटे रकम में खर्च होने वाले सरिया सीमेंट की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जिस कारण से एक आम किसान परिवार अपने सपनों(dreams) का घर तैयार नहीं कर पा रहा है अगर आप भी सरिया सीमेंट खरीदना चाहते हैं तो आप अभी अपने बजट के अनुसार खरीद लें, अगर आप बाद में सरिया और सीमेंट खरीदने की सोचते हैं तो आपको भारी मात्रा में नुकसान हो सकता है क्योंकि सरिया और सीमेंट की कीमत में उतार चढ़ाव होने की बहुत ज्यादा संभावना है

एक मध्य वर्गी परिवार अपने परिवार(Family) के लिए दो रूम का पक्का मकान बनाने लिए वह कठिन मेहनत और परिश्रम करता है जिससे वह अपने परिवार के लिए मेहनत व मजदूरी करके खान-पान तक का ही व्यवस्था कर पता है लेकिन कई सालों के बाद कुछ पैसे इकट्ठे करके अपने परिवार(Family) के लिए सपनों का घर बनाने के लिए सोचता है लेकिन सरिया सीमेंट महंगा होने से वह खरीदने में असमर्थ हो जाता है लेकिन अब घबराने की बात नहीं है क्योकि सीरिया सीमेंट की कीमत में थोड़ी बहुत कमी देखी गई है इसलिए अब गरीब परिवार भी अपने सपनों का आशियाना घर तैयार करने का शानदार अवसर व मौका है आप अपने बजट के अनुसार खरीद ले,

रीवा जिले में सरिया और सीमेंट की कीमत

रीवा जिले में सरिया की कीमत

सरिया टुडे प्राइस
12 mm ₹51300 पर टन

रीवा जिले में सीमेंट की कीमत

सीमेंट टुडे प्राइस
UltraTech Cement ₹340 पर बोरी
JK Super Cement ₹360 पर बोरी
Birla Cement ₹390 पर बोरी

 

Exit mobile version