Singrauli News: दिव्यांगों को मिलेगी सहायता, खाते में आएंगे 10500 रुपए

दिव्यांगों को मिलेगी सहायता, खाते में आएंगे 10500 रुपए

Singrauli News: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12वीं तक के दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा चालू शिक्षा सत्र में सुविधा भत्ता प्रदान किया जाएगा।

समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समावेशी शिक्षा योजना के तहत दिव्यांग छात्रों को परिवहन, मार्ग रक्षण,वाचन भत्ता तथा ब्रेल स्टेशनरी भत्ता के रूप में 10500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। दिव्यांग छात्राओं को इन भत्तों के अतिरिक्त स्टायफंड के रूप में 2000 रुपए अलग से दिए जाएंगे। दिव्यांग छात्रों को सहायता के रूप में यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में प्रदान की जाएगी।

भत्ता स्वीकृत की जिम्मेदारी डीइओ को

लोक शिक्षण संचालनालय ने दिव्यांग छात्रों के चिन्हांकन उनकी प्रोफाइल अपडेट करने तथा भत्ता स्वीकृत करने की पूरी जिम्मेदारी सभी जिलों के जिला शिक्षाधिकारियों को सौंपी है। इसके लिए सुविधा भत्ता के लिए सभी दिव्यांग छात्रों की प्रोफाइल 15 फरवरी तक अपडेट करना अनिवार्य है। छात्रों के चिन्हांकन व प्रोफाइल अपडेशन की कार्यवाही विकासखंड समन्वयक कार्यालय में पदस्थ एमआरसी कक्षा बार डीईओ कार्यालय को जानकारी देंगेे।

इसके बाद सूची में जोड़े जाने वाले दिव्यांग छात्रों को भत्ता नहीं मिलेगा।

किस मद में मिलेगी कितनी राशि
मद राशि

परिवहन 000

मार्ग रक्षण 3000

वाचन भत्ता 2500

ब्रेल स्टेशनी 2000

स्टाय फंड

(सिर्फ बालिका) 2000

दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर मिलेगी राशि : दिव्यांग छात्रों को सुविधा भत्ता उनके दिव्यांगता प्रतिशत प्रमाण-पत्र के आधार पर अलग-अलग प्रदान की जाएगी। परिवहन भत्ता के 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले सभी छात्र पात्र होंगे। जबकि ब्रेल स्टेशनरी व वाचन भत्ता 80 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों को ही दिया जाएगा। मार्गरक्षण भत्ते के लिए दिव्यांगता का प्रतिशत 70 फीसदी तय किया गया है।

Exit mobile version