मध्य प्रदेशरीवा

Rewa News: अपने कार्यकाल की उपलब्धियां और कार्यो को साझा किया प्रो0 आचार्य ने

अपने कार्यकाल की उपलब्धियां और कार्यो को साझा किया प्रो0 आचार्य ने

Rewa News: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु रहे प्रो. राजकुमार आचार्य ने प्रेस वार्ता कर अपने कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय की उपलब्धियां पर चर्चा की.उन्होंने बताया कि विवि में दो सहायक कुलसचिव की पदस्थापना के लिए न केवल पहल की बल्कि पदस्थापना भी कराई. राज्य शासन(state governance) द्वारा प्रेरित 2 अत्यंत महत्वाकांक्षी पाठ्यक्रमों(ambitious courses) कृषि एवं रिटेल आपरेशनल मैनजमेंट के स्नातक पाठ्यक्रमों(courses) का वर्तमान सत्र से शुभारंभ, पेंशन प्रकरणों का पूर्णत: निराकरण न्यायलयीन प्रकरणों को छोडक़र, राज्य शासन(state governance) द्वारा समय-समय पर जारी डीए एवं अन्य हितलाभों का विश्वविद्यालय में तत्काल लागू किया जाना.

अशैक्षणिक पदों(non-academic positions) के विगत वर्षों से रिक्त पदों के रोस्टर व योग्यताओं का निर्धारण कराया. परीक्षा एवं मूल्यांकन प्रणाली में अपेक्षित सुधार कर परीक्षा परिणाम में विलंब की अवधि को न्यूनतम किया गया. उन्होंने बताया कि दैनिक वेतन भोगी के रूप में सुदीर्घ रूप से कार्यरत कर्मचारियों(employed employees) की सेवा शर्तों में सुधार कर उन्हें स्थाई स्वरूप में किया गया. कुलगुरु श्री आचार्य ने अकादमिक, वित्तीय व्यवस्था, परिसर अधोसंरचना के विकास पर भी विचार रखे. उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 20 वर्षो के बाद शैक्षणिक पदो(academic posts) पर लगभग 2 दर्जनों नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की गई. एनईपी 2020 के चतुर्थ वर्ष के पाठ्यक्रम का अध्यादेश 14 के अर्न्तगत प्रभावी क्रियान्वयन कराया गया. उन्होने अपने कार्यकाल(your tenure) की कई उपलब्धियो को सझाया किया. इस दौरान कुलसचिव डा0 सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button