ग्वालियरमध्य प्रदेशसिटी न्यूज

Gwalior News: शहर के पेट्रोल पंपों पर आज शक्ति दीदियाँ संभालेंगीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी

शहर के पेट्रोल पंपों पर आज शक्ति दीदियाँ संभालेंगीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी

Gwalior News :  जरूरतमंद महिलाओं को पेट्रोल पंपों (petrol pumps) पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन (district administration)द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। बुधवार 12 फरवरी को “शक्ति दीदी” पहल के तहत जरूरतमंद महिलाओं  (needy women)को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। ज्ञात हो शक्ति दीदी (Shakti Didi)के तहत पहले से ही शहर में 13 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक (role successfully) निभा रही हैं।
कलेक्टर (Collector)श्रीमती रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन  (district administration)के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर (fuel delivery worker)की जिम्मेदारी दिलायेंगे। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी।

कलेक्टर (Collector) श्रीमती चौहान 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे काल्पीब्रिज (kalpibridge)मुरार स्थित गणेश पेट्रोलियम (petroleum)पंप पर पूनम राजौरिया व संजू गर्ग को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी (Responsibility)सौंपेंगीं। इसी तरह ग्वालियर सर्विस पेट्रोल पंप फूलबाग पर जिला पंचायत (District Panchayat)के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सुरभि शाक्य को, मिश्रा फिलिंग स्टेशन सिटी सेंटर पर अपर कलेक्टर कुमार सत्यम नीलम वर्मा व चित्रा शर्मा को, विवेक ऑटोमोबाइल (automobile)सांई बाबा मंदिर रोड पर अपर कलेक्टर टी एन सिंह रेनू बाथम को एवं हरिलीला सर्विसेज लक्ष्मीगंज पेट्रोल पंप पर संयुक्त कलेक्टर (joint collector) संजीव जैन, पूनम व सोनम को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपेंगे।जिन महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल वर्कर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, वे ऐसी महिलायें हैं जो जरूरतमंद (needy) हैं, अपनो द्वारा उपेक्षित हैं अथवा जिनके पति का असमय निधन (untimely demise) हो चुका है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button