Bhopal News: एक कमरे में बीएड कॉलेज, जो एमएड कर रहे, उसे बताया फैकल्टी, ईओडब्ल्यू ने शुरू की जांच

एक कमरे में बीएड कॉलेज, जो एमएड कर रहे, उसे बताया फैकल्टी, ईओडब्ल्यू ने शुरू की जांच

Bhopal News: प्रदेश में फर्जी नर्सिंग कॉलेज(College) की तरह बीएड कॉलेजों के संचालन में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है। मापदंडों को दरकिनार कर किराये के एक कमरे में बोर्ड लगाकर विद्यार्थियों से कोर्स के नाम पर 1 लाख रुपए तक फीस वसूली हो रही है। फैकल्टी के नाम पर कॉलेज अपने यहां से एमएड करने वालों को फैकल्टी बता रहे हैं। स्थानीय यूनिवर्सिटी ने ऐसे कॉलेजों(colleges) को मान्यता भी दी है। करीब 400 बीएड कॉलेजों में अधिकांश एनसीटीई(NCTE) के मापदंडों का पालन नहीं कर रहे। अब शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओब्ल्यू) ने ऐसे कॉलेजों की जांच शुरू की है। बरकतउल्ला भोपाल, उज्जैन, इंदौर(Barkatullah Bhopal Ujjain Indore) विवि के कुलसचिव को नोटिस देकर 20 फरवरी तक कॉलेजों के भवन परिसर, फैकल्टी और उन्हें किए गए भुगतान संबंधी बैंक खातों की जानकारी भी मांगी है।

Exit mobile version