Satna News: सतना के समस्त शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय सुबह 10:00 से शाम 6:00 तक
सतना के समस्त शासकीय कार्यालयों का कार्यालयीन समय सुबह 10:00 से शाम 6:00 तक
Satna News: जिले के नवागत कलेक्टर सतीश कुमार एस ने आज आदेश जारी करते हुए कहा है कि 11 फरवरी 2025 शासन के निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यालयो के कार्य दिवस सप्ताह में पांच दिवस, सोमवार से शुक्रवार एवं कार्यालयीन समय सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है, कलेक्टर(Collector) एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना कलेक्टर डॉक्टर सतीश कुमार यश ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारी(government official employee) निर्धारित समय पर कार्यालय उपस्थित होना
सुनिश्चित करें एवं सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के पश्चात ही अवकाश पर प्रस्थान करें, कलेक्टर(Collector) ने कहा है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें, अगर कोई भी कर्मचारी अधिकारी(staff officer) आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी!