जबलपुरमध्य प्रदेशसिटी न्यूज

Jabalpur News: विदेश टूर के नाम पर लगाई पांच लाख की चपत

ट्रेवल्स एजेंसी संचालक पर दर्ज हुई एफआईआर

Jabalpur News: विदेश टूर के नाम पर अमखेरा निवासी एक युवक को पांच लाख रूपए की चपत लगा दी गई। पुलिस ने एक्सपर्ट होली डे ट्रेवल्स एण्ड एजेन्सी(Expert Holi Day Travels and Agency) के संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि रितेश सोहगौरा पिता श्रीराम खिलावन सोहगौरा 49 वर्ष निवासी राजुल ड्रीम सिटी अमखेरा रोड थाना गोहलपुर(Police Station Gohalpur) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रजनी सोनी एवं अभिषेक सोनी एक्सपर्ट(expert) होली डे ट्रेवल्स एण्ड एजेन्सी(Travels and Agency) के संचालक है जिनसे थाईलेण्ड बैंकाक पटाया जाने के लिए उसे एवं उसके दोस्त डॉ. नीलेश जैन समेत परिवार(Family) के कुल 6 सदस्य का टूर पैकेज 6 रात 7 दिन का एयर टिकिट, होटल एवं ट्रांसपोर्ट के खर्चा कुल 5,17,000 रूपए में तय हुआ था जो संचालक द्वारा पैसे लेकर बुकिंग के बाद बुकिंग रद्द कर दी गई पुन: संचालक से मिलने पर टिकिट कराई गई।

थाईलेण्ड बैंकाक पहुंचे तो चला पता

रितेश एवं उसके दोस्त विदेश पहुँचने पर पता चला कि होटल ट्रांसपोर्ट(transport) की बुकिंग नहीं हुई है जिसका पैसा स्वंय फरियादी द्वारा दिया गया। संचालक(operator) से बोलने पर पैसे वापस करने का झूठा आश्वसन देकर धोखाधडी की गई एवं टूर बीच में छोडकर वापस आना पडा विदेश टूर में फरियादी को कुल 5,08000 रूपए की धोखाधडी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button