जबलपुरमध्य प्रदेश

Fraud News: सील सेंटर से सबूत मिटाने गायब किए दस्तावेज, जाने पूरी डीटेल्स व जानकारी.

साक्ष्य से छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज, संचालक गिरफ्तार, गया जेल

एम. पी. ऑनलाईन में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनाने का मामला

Jabalpur News:  फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनाने के मामले में जिला प्रशासन द्वारा घमापुर चौक स्थित ऑनलाइन सेंटर को सील कर दिया गया था। संचालक ने सबूतोंं से छेड़छाड़ करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाल सेंटर के पीछे की खिडक़ी को तोडक़र महत्वपूर्ण दस्तावेज(documents) गायब कर दिए हैं। जब्त दस्तवेजों को गायब करने वाले ऑनलाइन सेंटर संचालक के खिलाफ बेलबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस(Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।जानकारी के मुताबिक राजस्व निरीक्षक सुधीर सोनी पिता स्व. बदी प्रसाद सोनी 54 वर्ष निवासी विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एम. पी. ऑनलाईन संचालक जुबेर मलिक मंसूरी पिता मकसूद अहमद की घमापर चौक में दुकान है जिसे अनुविभागीय दण्डाधिकारी तहसील रांझी द्वारा 6 फरवरी को सील किया गया था। जुबेर मलिक मंसूरी द्वारा अनाधिकृत रूप से साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई हैं।

हस्ताक्षर युक्त कोरे दाखिला खारिज, पंजियां मिली थीं

विदित हो कि रांझी एसडीएम को घमापुर चौराहे स्थित मलिक एसोशियेट संचालक जुबेर मलिक मंसूरी पिता मकसूद अहमद की एम.पी. ऑनलाईन की दुकान में फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बनाये जाने की शिकायत मिली थी। जिस पर 6 फरवरी को अनुविभागीय अधिकारी(sub-divisional officer) अधारताल व रांझी एवं पुलिस बल ने छापा मार कार्यवाही की थी। जांच के दौरान जुबेर मलिक द्वारा संचालित दुकान में विभिन्न स्कूलो(schools) के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर(Signature) युक्त कोरे दाखिल खारिज पंजियां एवं जाति प्रमाण पत्र(caste certificate) बनाये जाने के लिए पंजी रजिस्टर(register register) पाये गये थे। संचालक के नासिक में होने की जानकारी पर सेंटर को संदिग्ध दस्तावेजों के साथ सील कर दिया गया था।

खिडक़ी से निकाले दस्तावेज

जब संचालक(operator) जुबेर मलिक मंसूरी की उपस्थिति में पुन: पुलिस बल एवं राजस्व दल द्वारा जांच के लिए दुकान की सील खोली गई तो पाया गया कि स्कूलो में दाखिल-खारिज के खाली प्रारूप, पंजी रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज दुकान से गायब थे। जुबेर मलिक से पूछताछ में यह बात सामने आई कि दस्तावेजो को उसने पीछे लगी खिडकी से निकाला है। बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमारे ने बताया कि संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button