Rewa News: परिवहन विभाग की जांच में 69 अवैध वाहनों पर हुई कार्यवाही

परिवहन विभाग की जांच में 69 अवैध वाहनों पर हुई कार्यवाही

Rewa News: परिवहन विभाग ने फरवरी माह में बिना पंजीयन और बिना बीमा के साथ ऐसे वाहनों पर कार्रवाही की जिनका पंजीयन 15 वर्ष के पूरे हो चुके है और अब भी वह वाहन मार्ग पर आवागमन करते है.इन वाहनों पर आरटीओ रीवा(RTO Rewa) ने परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के साथ मिलकर कार्यवाही(Proceeding) की. कार्यवाही गोबिंदगढ़, रतहरा, रायपुर कर्चुलियान और रीवा शहर(Rewa city) में की की गई.

कार्यवाही(Proceeding) के दौरान 848 वाहनों को चेक किया गया, जिनमे 69 वाहनों पर कार्यवाही की गई. जिनमे बिना बीमा के 11 और बिना पंजीयन(registration) के तीन वाहन जप्त किए गए. इसके अलावा 55 अन्य धराओ पर भी कार्यवाही की गई. बीमा में जप्त 11 वाहनों से 77500/-रुपये का शुल्क वसूल किया गया. कार्यवाही में कुल 69 वाहनों पर कार्यवाही से 182050 रुपये का शमन शुल्क/ शास्ति अधिरोपित की गई.

Exit mobile version