‘हाथी की प्रतिमा के नीचे निकलकर दिखाओ’
Anuppur/Amarkantak News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अनूपपुर जिले के दौरे पर हैं। वे मंगलवार देर रात अमरकंटक पहुंचे। बुधवार सुबह मां नर्मदा का पूजन किया। उद्गम स्थल पर दर्शन किए। हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलकर मां नर्मदा को प्रणाम किया। उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित 100 करोड़ की नर्मदा कॉरिडोर और नर्मदा लोक कार्ययोजना पर सरकार से जवाब मांगा। पूछा, दो साल पहले की गई घोषणा पर कितना कार्य हुआ है।
पाप-पुण्य का निर्णय मां नर्मदा करेंगी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष(State Congress President) ने भाजपा पर धर्म, आस्था और विश्वास के नाम पर जनता(public) से झूठ बोलने का आरोप लगाया। वर्तमान सीएम डॉ. मोहन(Current CM Dr. Mohan) और पूर्व सीएम शिवराज सिंह को चुनौती दी कि वे हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलकर दिखाएं। पटवारी(Patwari) ने कहा कि जनसेवा का भ्रम फैलाने वालों के पाप और पुण्य कानिर्णय मां नर्मदा करेंगी।
जातिगत जनगणना को बताया बहुत जरूरी
पटवारी(Patwari) शाम को पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। कार्यकर्ताओं(workers) की बैठक में कहा कि कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी। भाजपा के झूठे संकल्प-पत्र को सच बनाकर लागू करवाने में भी पूरी ताकत लगाएगी। उन्होंने जातिगत जनगणना(census) की वकालत की। देश के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी बताया। संगठन को लेकर कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत करके कांग्रेस के इस ऐतिहासिक(historical) संकल्प को पूरा करेंगे।