मध्य प्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हुआ कुछ पैसे का इज्जाफा, जाने नए रेट.
Diesel Petrol today price news: मध्य प्रदेश में संसाधनों का चलना हुआ और आसान, क्योंकि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कुछ पैसे की कमी हुई है जिस कारण से नागरिकों में खुशी की लहर छा गई है अगर आप भी इस डीजल और पेट्रोल की कीमत से परेशान थे, तो अब खुशी के दिन आ गए, डीजल और पेट्रोल हुआ कुछ रुपए सस्ता, अब संसाधनों का चलाना हुआ आसान अब गरीब भी अपने संसाधन का उपयोग आसानी से व सफलता पूर्वक कर सकेंगे, डीजल और पेट्रोल सस्ता होने से गरीबों में महंगाई की राहत मिली, गरीबों का संसाधन चलाना हुआ और आसान, अब गरीब परिवार भी लंबा से लंबा रास्ता अपने संसाधन से तय कर सकेंगे, सरकार को डीजल और पेट्रोल के दाम में भारी मात्रा में टैक्स मिलता है इसलिए सरकार भी डीजल और पेट्रोल के दाम पर कोई उतार चढाव नहीं करती है
मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में संसाधनों का टंकी फुल करवाना हो गया है आसान, क्योंकि डीजल पेट्रोल हो गया है बेहद सस्ता, अगर आप भी अपने संसाधन में तेल डलवा कर टंकी फुल करवाना चाहते हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले जान ले डीजल और पेट्रोल के ताजा रेट, अन्यथा आपको भरी मात्रा में नुकसान हो सकता है,
मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल की कीमत
तेल | टुडे प्राइस |
diesel | 92.69 rupees per liter |
petrol | 107.34 rupees per liter |