देशमध्य प्रदेश

MP news, सभी राज्यों में BJP की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली, बंद होगी लाडली बहना योजना।

MP news, सभी राज्यों में BJP की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली, बंद होगी लाडली बहना योजना।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विधानसभा चुनाव से छ महीने पहले से शुरू की गई लाडली बहन योजना को लेकर विपक्ष ने बड़ा खुलासा किया है और आरोप लगाया है कि कोर्ट का सहारा लेकर भाजपा लाडली बहन योजना को बंद करने का षड्यंत्र रच रही है बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहन योजना इतनी लोकप्रिय हुई की मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में जबरदस्त जीत हासिल करते हुए पिछले जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे इस योजना के शुरू होने के दौरान प्रदेश की महिलाओं को हर महीने आर्थिक रूप से सबल करने के लिए 3 हजार रुपए देने का वादा किया था और चुनाव से 6 महीने पहले₹1000 प्रति माह देना शुरू कर दिया था विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान राशि बढ़ाकर 1250 रुपए कर दी गई थी जो अब तक दी जा रही है।

शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई इस योजना की लोकप्रियता चुनाव जीतने का ट्रंप कार्ड बन गया और दूसरे राज्यों में भी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान इसी कार्ड को खेल कर सत्ता पर काबिज हुई है हालांकि दूसरे राज्यों में अलग-अलग नाम से योजना चलाई जा रही है अभी हाल ही में महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महिलाओं को साधते हुए₹2500 प्रति महीने देने का वादा करके पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही है महिलाओं के लिए चलाई जा रही यह योजना भाजपा की महिलाओं पर गहरी पकड़ रखती है।

मध्य प्रदेश में ₹3000 प्रति माह देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार अभी 1250 रुपए प्रतिमाह दे रही है बीच-बीच में विपक्ष द्वारा आवाज उठाई जाती है की लाडली बहनों को ₹3000 महीने दिया जाए इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव के दौरान घोषणा की थी की मध्य प्रदेश में 21 वर्ष से ऊपर की सभी अविवाहित बेटियों को लाडली बहन योजना में शामिल किया जाएगा हालांकि मध्य प्रदेश में सरकार बने एक वर्ष से अधिक हो गए हैं लेकिन अभी तक 21 वर्ष से अधिक की अविवाहित लड़कियों को लाडली बहन योजना से जोड़ने का काम सरकार ने नहीं शुरू किया है और प्रतिमाह ₹3000 भी नहीं दे रही है।

बीते दिन पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि भाजपा सरकार लाडली बहनों को ₹3000 देने की औकात नहीं रखती और 1250 रुपए जो दिए जा रहे हैं वह भी बंद हो जाएंगे भाजपा सरकार कोर्ट के माध्यम से इस योजना को बंद कराने का षड्यंत्र करने वाली है और दोषी न्यायालय को बताएगी।

कांग्रेस नेता ने अपने X पर लिखा है कि,,,

प्यारी लाड़ली बहनों,
आपके वोट लेकर 3000 रुपए देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार न्याय पालिका का सहारा लेकर आपसे 1250 की सुविधा भी छीन लेगी, आप अपने भाई की बात याद रखना, ये ऐसा ही करेंगे!

पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा।

देखिए वीडियो 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button