पति के मोबाइल पर आया फोन, पत्नी ने पूछा तो गला दबाकर कर दी हत्या
Singrauli News: पति के मोबाइल पर फोन आया, महिला ने पूछा किसका फोन है? इसी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया और पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 11 फरवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी(Community Health Center Chitrangi) से जानकारी मिली कि पार्वती देवी को उसका पति संजू दुबे अस्पताल लेकर आया है। महिला के गले में खरोंच हैं। अस्पताल में डॉक्टर ने पार्वती देवी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी चितरंगी सुधेश तिवारी सहित पुलिस टीम ने अस्पताल(hospital) पहुंची और मर्ग कायम मामले की जांच शुरू की। मायके पक्ष ने हत्या करने की आशंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई कि महिला की मौत गला दबाने से हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस(Police) ने संदेही पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में संदेही संजू दुबे ने बताया कि उसका अन्य किसी महिला से प्रेम संबंध था। इसी बात पर आए दिन पत्नी से विवाद होता था। 11 फरवरी को भी कुछ ऐसा ही हुआ और संजू ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी संजू दुबे को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। घटना की तह में पहुंचने में सुरेन्द्र यादव, प्रआर लक्ष्मीकान्त मिश्रा, राजू रावत, आर नंदलाल यादव, भैयालाल यादव, सुदर्शन चौहान, सुभाष पाल, आशीष पाल की अहम भूमिका रही।