सतना जिले में डीजल और पेट्रोल की कीमत में हुआ सुधार जिस कारण से तेल भरवाना हुआ आसान, जाने नए रेट
Diesel and petrol today price news: मध्यप्रदेश के सतना जिले में डीजल और पेट्रोल की कीमत दिन पर दिन बदलती रहती है जिस कारण से इस सतना जिले में डीजल और पेट्रोल की कीमत में हुई कुछ पैसे की कमी जिस कारण से सतना जिले में डीजल और पेट्रोल(diesel and petrol) खरीदना आसान हो गया है जिस कारण से citizens में ख़ुशी की लहर छाई है अगर आप भी अपने संसाधन में डीजल और पेट्रोल की tank फुल कराना चाहते है तो सबसे पहले डीजल और पेट्रोल की कीमत जान ले, अन्यथा आपको भारी मात्रा में नुकसान हो सकता है
देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन बदलती हैं। Report के अनुसार, कुछ जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें घट रही हैं जबकि कुछ जगहों पर बढ़ रही हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार यानी 15 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Rates) जारी कर दी हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी कार में पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं तो आपको ईंधन की कीमतों के बारे में पता होना चाहिए। हमें अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की मौजूदा कीमत बताएं।
मध्यप्रदेश के सतना जिले में डीजल और पेट्रोल की कीमत
तेल | टुडे प्राइस |
डीजल | 93.39 ₹/L |
पेट्रोल | 107.99 ₹/L |