Mat News: चटाई खरीदने से नागरिको में सुबिधा हुई असान, जैसे गद्दा बनाकर करें आराम, योगा मैट का भी करेगी काम, जाने कीमत क्या है?

चटाई खरीदने से नागरिको में सुबिधा हुई असान जैसे गद्दा बनाकर करें आराम, योगा मैट का भी करेगी काम, जाने कीमत क्या है?

चटाई का नाम तो सुना ही होगा जो की भारत के हर घर में चटाई होगा ही, चटाई का उपयोग हम बहुत सारे कार्यों में करते हैं जैसे की चटाई बिछाकर बैठते हैं सोते हैं खाना खाते हैं और योगा करते है आदि कई तरह के कार्य करते हैं लेकिन ऐसी चटाई शायद ही हो जिसे आप जब चाहें गद्दा बना लें या जब चाहें योगा मैट की तरह यूज करें. इस खास चटाई को कहीं भी ले जाना बेहद आसान है. गर्मी हो या सर्दी, यहां तक की बारिश में भी ये चटाई बहुत उपयोगी बताई जा रही है, क्योंकि बारिश में ये चटाई खराब नहीं होगी. बाजार ने इसे मॉडर्न मैट का नाम दिया है.

इतना बड़ा साइज

इस चटाई का साइज इतना बड़ा है कि इस चटाई को जमीन पर बिछाने से आसानी से दो या चार लोग बैठ कर अपना कार्य आसानी से कर सकते हैं इतना ही नहीं, इस मैट के अंदर कूज़न डाला गया है. आप चाहें तो धूप में मजे से सो सकते हैं. इसका साइज इतना बड़ा है कि आराम से दो-तीन लोग एक मैट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अक्सर लोग इसे योगा करने के लिए लेते हैं. योगा करने के बाद अगर वह थोड़ा रिलैक्स करना चाहें तो गद्दे वाले साइड निकालकर रिलैक्स करते हैं.

क्या है कीमत

जहां तक ​​कीमत की बात है तो एक चटाई की कीमत ₹1000 से ₹1500 तक है। इसमें आपको हर साइज़ मिलेगा. एकल से लेकर युगल और तिहरे तक। तिगुना करके इसकी कीमत 2000 तक जाती है। तो अगर आप यह मॉडर्न मैट खरीदना चाहते हैं तो यह अपने नजदीकी बाजार या मार्केट में जाकर शॉप पर खरीद सकते है

Exit mobile version