मध्य प्रदेशरीवा

Rewa News: महाकुंभ में फिर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रीवा के रास्ते 11 हजार वाहन गए प्रयागराज

महाकुंभ में फिर बढ़ी श्रद्धालुओं की भीड़, रीवा के रास्ते 11 हजार वाहन गए प्रयागराज

Rewa News:  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ एक बार फिर बढऩे से बार्डर में पुलिस अलर्ट हो गई। तीन दिनों के बाद शुक्रवार को भीड़ में अचानक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि अभी तक वाहनों को रोकने की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन यदि इसी हिसाब से वाहन प्रयागराज जाएंगे तो जल्द स्थिति गंभीर हो सकती है।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से 9 और 10 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 30 में भीषण जाम लगा हुआ था। इससे पूरे हाइवे(highway) पर वाहनों के पहिये जाम हो गए। उसके बाद हाइवे पर भीड़ सामान्य रही और पिछले तीन दिनों में वाहनों की संया में अच्छी खासी कमी आई थी। शुक्रवार को अचानक भीड़ बढ़ गई। 24 घंटे में सोहागी Tola Plaza से 11 हजार वाहन गुजरे हैं, जो प्रयागराज गए। इसके अतिरिक्त सात हजार वाहन(seven thousand vehicles) वापस लौटकर आए हैं। एक दिन पहले टोल प्लाजा से आना और जाना मिलाकर 11 हजर वाहन गुजरे थे। पिछले तीन दिनों में टोल प्लाजा से प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संया 5 से 7 हजार के बीच थी। शुक्रवार को भीड़ ज्यादा होने पर बार्डर पर पुलिस अलर्ट हो गई। हालांकि अभी ट्रैफिक बिना किसी रोक टोक के चल रहा है, लेकिन यदि रात में भी इसी तरह भीड़ गई तो प्रयागराज में स्थिति बिगड़ सकती है और शनिवार को वाहनों को रोकने की स्थिति बन सकती है।

कुंभ का ट्रांसपोर्ट(transport) पर पड़ रहा असर, सामानों के दाम बढ़े: कुंभ के चलते ट्रांसपेार्ट पर अच्छा खासा असर पड़ रहा है। कुंभ के कारण हैवी वाहनों को रोक दिया जाता है और उनको निकलने का मार्ग नहीं मिल पाता है। इसकी वजह से सामानों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। शक्कर(Sugar) के दाम में पांच रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। मखाना सहित अन्य खाद्य सामग्रियों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। व्यापारियों की मानें तो प्रयागराज में चल रहे कुंभ की वजह से सामान कम आ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button