जबलपुरमध्य प्रदेश

MP NEWS : तीन स्कूल ने वसूली लगभग 10 करोड़ की फीस

जिला समिति ने की कार्यवाही, 30 दिन में वापस करने के आदेश

जबलपुर: निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि पर तीन और निजी स्कूल माफिया पर शिकंजा कस दिया गया हैं। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में गठित जिला समिति ने तीन और निजी स्कूलों को अवैधानिक रूप से बढ़ाई गई फीस को अमान्य करते हुए विद्यार्थियों के अभिभावकों को 30 दिन के भीतर नियम विरूद्ध बढ़ाई गई फीस वापस करने के आदेश दिये हैं। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन तीनों निजी स्कूलों द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024- 25 तक 20 हजार 569 विद्यार्थियों से 9 करोड़ 81 लाख रूपये फीस के रूप में अवैध रूप से वसूले गये थे। जिला समिति के सदस्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा जारी आदेश में इन स्कूलों के प्रबंधन को निर्देश दिये गये हैं कि अवैधानिक रूप से बढ़ाई गई फीस की राशि 30 दिन के भीतर अभिभावकों को उसी रीति से वापस की जाये, जिस रीति से फीस प्राप्त की गई थी।

स्टेमफील्ड स्कूल ने ही वसूल लिए 6 करोड़

जिन तीन निजी स्कूलों ने 9 करोड़ से अधिक की फीस वसूली है, उनमें से अकेले स्टेमफील्ड ने ही अकेले 6 करोड़ से ज्यादा की फीस वसूल की है। जिला समिति से मिली जानकारी के अनुसार मारथोमा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिहोरा ने 9138 विद्यार्थियों से 1 करोड़ 77 लाख, स्टेमफील्स स्कूल आनंद कॉलोनी बल्देवबाग ने 8217 विद्यार्थियों से 6 करोड़ 29 लाख, रायन इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर ने 3214 विद्यार्थियों से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की फीस अवैधानिक रूप से वसूली है।

दो- दो लाख रुपए का लगाया जुर्माना

अवैध रूप से वसूली गई राशि अभिभावकों को वापस करने के आदेश जारी किये जाने के साथ-साथ इन निजी स्कूलों के प्रबंधन पर मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 एवं 2020 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के कारण दो-दो लाख रूपये की शास्ति भी अधिरोपित की गई है।

अभी तक 35 स्कूलों ने वसूले 274 करोड़

जिला प्रशासन द्वारा गठित की कई समिति ने अभी तक इन तीन स्कूलों को मिलाकर 35 स्कूलों की जांच की गई है। इन सभी 35 स्कूलों ने 274.81 करोड़ रुपए की फीस अवैधानिक रूप से फीस वसूली है। जिसमें से 12 स्कूलों और 84 व्यक्ति पर प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही में 20 स्कूलों से 40 लाख रुपए की शास्ति जमा हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button