मध्य प्रदेशसिंगरौली

Mahuagaon News: बिना दहेज लिए शादी के बंधन में बंधे कमांडो

बिना दहेज लिए शादी के बंधन में बंधे कमांडो

Mahuagaon News: भारतीय सेना के कोबरा कमांडो में पदस्थ निगरी निवासी प्रवीण साहू ने समाज में एक प्रेरणादायी उदाहरण पेश किया। उन्होंने 12 फरवरी को सिंगरौली निवासी स्वाति शाह के साथ शादी की, जिसमें दहेज प्रथा का पूरी तरह बहिष्कार किया। इस विवाह में किसी प्रकार का दहेज नहीं लिया गया।

प्रवीण साहू के इस निर्णय ने समाज के युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश दिया कि विवाह(Marriage) जैसे पवित्र बंधन को लेनदेन की परंपराओं से मुक्त रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि दहेज लेना न केवल सामाजिक बुराई है, बल्कि यह विवाह की गरिमा को भी आहत करता है।

प्रवीण के पिता जीतलाल साहू हैं। उन्होंने अपने परिवार में समानता और नैतिक(equality and moral) मूल्यों की शिक्षा दी। बताया कि उनके पांच बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें प्रवीण सबसे छोटे हैं। उन्होंने भी इस विचारधारा का समर्थन करते हुए कहा कि समाज को अब दहेज(Dowry) प्रथा जैसी कुप्रथाओं से मुक्त होने की जरूरत है। इस दहेजरहित विवाह से यह संदेश स्पष्ट होता है कि अगर युवा पीढ़ी संकल्प ले, तो सामाजिक कुरीतियों को मिटाया जा सकता है। यह विवाह सिंगरौली के समाज में एक मिसाल बनकर उभरा है। जो निश्चय ही भविष्य में कई परिवारों को प्रेरित करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button