Satna News: ढाबा संचालक की हत्या के आरोप में 6 गिरफ्तार, जाने पूरी जानकारी

पुराने जमीनी विवाद के चलते हुई थी मारपीट

Satna News: जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी गांव में पुराने जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में बुरी तरह घायल ढाबा संचालक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस(Police) ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 70 वर्षीय वृद्धा समेत 3 महिलाएं शामिल हैं.

रामपुर बघेलान थाना प्रभारी(Rampur Baghelan police station incharge) संदीप चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़हरी गांव के निवासी 60 वर्षीय प्रदीप सिंह पिता रामकृपाल का उसी गांव के निवासी तिवारी परिवार के साथ पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा था. जिसे लेकर दो दिन पहले दोनों पक्ष के बीच एक बार फिर से विवाद शुरु हो गया. विवाद बढऩे पर दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई. इस घटना में प्रदीप सिंह बुरी तरह घायल हो गए. उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रदीप की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में आक्रोश फैल गया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मार्ग बाधित करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया. परिजनों द्वारा रामपुर बघेलान थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग भी की जा रही थी. मौके पर पहुंचे सीएसपी महेंद्र सिंह ने लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. वहीं दूसरी ओर पुलिस की Team ने दबिश देते हुए आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार(arrested) आरोपियों में जोनेंद्र उर्फ सरमन तिवारी 34 वर्ष, विनोद उर्फ चूणामणि तिवारी 40 वर्ष, सुशीला तिवारी 70 वर्ष, सीता तिवारी 40 वर्ष, कोमल तिवारी 23 वर्ष और जानकी तिवारी 65 वर्ष बताए गए.

Exit mobile version