मालवाहकों में लगाये गये रेडियम रिफ्लेक्टर फ्लोरोसेंट
Singrauli News: चैक पॉइंट सिंगरौली यूनिट परिवहन विभाग द्वारा रेडियम रिफ्लेक्टर फ्लोरोसेंट पहली बार जनजागरूकता अभियान के तहत वाहन कल्याण के तहत लगाया है। वही आज नियम विरूद्ध पाये जाने पर पुन: दो मालवाहक गाड़ी जयंत चौकी में खड़ी कर दी गई है।
सीमावर्ती जिले से अवैध संचालित मालवाहक गाड़ियों(freight trains) को चिन्हित कर ताबड़तोड़ चलानी कार्यवाही किया गया है। डीटीओ विक्रम सिंह राठौर व चेक पॉइंट प्रभारी अनमेष जैन की संयुक्त टीम शिकायत के आधार पर रहवास स्थान के आसपास राखड़ व कोयला लोड करने वाली मालवाहक गाड़िया(freight trains) जो तिरपाल ठाक के नही चलती है । उनसे आम जनमानस नाराजगी है। संयुक्त टीम का गठन कर, बिना तिरपाल ओवर लोडिंग मालवाहक गाड़ियों में कार्यवाही कि गई है। वही चैक पॉइंट प्रभारी(check point in charge) ने बताया है कि मंै और मेरी टीम(my team) सुझाव, सुधार, सहयोग के फॉर्मूला के आधार पर जन-जागरूकता व चेकिंग का कार्य कर रही है। टीम का लक्ष्य है कि जिले को दुर्घटनाओं(accidents) और जाम कि स्थिति से मुक्त कराना है । आज दिन बुधवार को वाहन स्वामी और चालक से चेकिंग के दौरान मालवाहक गाड़ियों में यलो कलर रेडियम रिफ्लेक्टर फ्लोरोसेंट लगा के चलने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जन-जारूकता अभियान के तहत जैन स्वम् और उनकी टीम रेडियम लगाते हुए दिखाई दिए है। वाहन स्वामी व चालक को सुझाव दिया जाता है कि ड्राइवर बैच बिल्ला व यूनिफार्म लगा के चलाए।