Ramrajya Movie: राम-राज्य शॉर्ट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ प्रदर्शित, जिसमें दिखेगा सिंगरौली जिले का कलाकार।

राम-राज्य शॉर्ट फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ प्रदर्शित, जिसमें दिखेगा सिंगरौली जिले का कलाकार।

Ramrajya Movie: नो फिकर संस्था द्वारा निर्मित पहली शॉर्ट फिल्म “रामराज्य” का मोशन पोस्टर सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर प्रदर्शित किया गया, मोशन पोस्टर में बताया गया की रामराज्य शॉर्ट फिल्म 6 अप्रैल रामनवमी के दिन प्रदर्शित की जाएगी, रामराज्य शॉर्ट फिल्म में सिंगरौली(Singrauli in Ramrajya short film) जिले का कलाकार भी मुख्य भूमिका अदा करने वाला है जिसमें आशीष सोनी शिक्षक की भूमिका में नज़र आएंगे, मोशन पोस्टर में रामराज्य शॉर्ट फिल्म से अपने अभिनय सफ़र की शुरुआत करने जा रहे नो फिकर संस्था के संस्थापक अभिनव मुखुटी को बड़ी बड़ी दाढ़ी और बिखरे बालों के अंदाज में प्रदर्शित किया गया है, जिसमें बैकग्राउंड में बोले गए संवाद से चुनावी प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लगाए गए है, वैसे आपको बता दें इस शॉर्ट फिल्म का निर्देशन एवं पटकथा लेखन भी अभिनव के द्वारा ही किया गया है, इस शॉर्ट फिल्म को बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शूट किया जा रहा है जिसमें इंदौर, नरसिंहपुर, मुरैना, छिन्दवाड़ा, सिवनी, बैतूल, कटनी, अशोक नगर सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 कलाकारों ने अभिनय किया है, रामराज्य शॉर्ट फिल्म में सभी वर्ग ब्राम्हण, ठाकुर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समुदाय के कलाकार अभिनय कर रहे है, इस शॉर्ट फिल्म में शिक्षा, किसानों की समस्या, जातिवाद, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और दल बदल जैसे विषयों पर व्यंगात्मक चित्रण किया गया है, रामराज्य शॉर्ट फिल्म के निर्देशक अभिनव मुखुटी ने बताया की यह शॉर्ट फिल्म वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रख कर बनाई जा रही है जिसका मकसद आम जनता के वास्तविक दर्द को सरकार तक पहुंचाना है…

Exit mobile version