MP news:बालाघाट के जंगल में 4 हार्डकोर इनामी महिला नक्सली ढेर!

MP news:बालाघाट के जंगल में 4 हार्डकोर इनामी महिला नक्सली ढेर!

 

 

 

 

 

 

बालाघाट. नक्सल संवेदनशील बालाघाट में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में चार हार्डकोर महिला नक्सली ढेर हो गईं। सूपखार रेंज के फॉरेस्ट कैंप के पास सर्चिंग के दौरान सुबह 11 बजे हॉकफोर्स व पुलिस टीम का नक्सलियों से सामना हुआ। दोनों ओर से काफी देर तक फायरिंग चली।

 

 

 

 

 

 

 

गढ़ी थाना क्षेत्र में फॉरेस्ट कैंप के पास ही नक्सल मूवमेंट ने सर्च टीमों के होश उड़ा दिए। पुलिस ने मारी गईं चारों नक्सल महिलाओं के पास से इंसास, एसएलआर जैसी अत्याधुनिक राइफल समेत दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। आशंका है मुठभेड़ के दौरान उनके साथी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश में हॉकफोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस की 12 से अधिक टीमों के 500 जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

नहीं हो सकी पहचान, जंगल में सर्चिंग जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने मुठभेड़ में पहले तीन फिर शाम तक चार हार्डकोर इनामी नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की। पुलिस कार्रवाई के दौरान जंगल में भागे नक्सलियों की सर्चिंग रात तक जारी रही। जंगल में संचार बाधित होने से मारे गए नक्सलियों की पहचान व मंसूबों पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं जारी की जा सकी।

 

 

 

 

 

 

सीएम ने बताई बड़ी उपलब्धि

सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस कार्रवाई को नक्सलवाद के खात्मे में बड़ी सफलता बताई। पुलिस टीम को बधाई देते हुए प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने की बात कही।

Exit mobile version