Singrauli News: एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में धीरज की 1719 रैंक आई जाने पूरा मामला

एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा में धीरज की 1719 रैंक आई जाने पूरा मामला

Singrauli News: चितरंगी तहसील क्षेत्र के शिवपुर बगदरा गांव के छात्र धीरज पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने एसएससी सीएचएसएल 2024(ssc chsl 2024) की परीक्षा में 1719 रैंक हासिल की है और गृह मंत्रालय में चयनित हुए हैं। धीरज पाण्डेय ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव(primary education village) में प्राप्त की और इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर चितरंगी से माध्यमिक शिक्षा पूरी की। उन्होंने एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और इसके बाद सुपर 30 सरस्वती शिशु मंदिर विंध्यनगर से एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। भोपाल से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इसके बाद एसएससी सीएचएसएल 2024 परीक्षा की तैयारी की। धीरज की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, गांव और समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। उनके बड़े भाई सूरज पाण्डेय पिता हेमराज पाण्डेय, दादा अनुसूइया प्रसाद पाण्डेय और गुरुजनों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

Exit mobile version