भूतपूर्व सैनिकों के लिए शासकीय नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर जल्दी करें आवेदन।

0

भूतपूर्व सैनिकों के लिए शासकीय नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर जल्दी करें आवेदन।

विभिन्न शासकीय कार्यालय में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती पर भूतपूर्व सैनिकों के द्वारा पद भरे जाएंगे रीवा जिले के भूतपूर्व सैनिकों से 15 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

रीवा । मध्य प्रदेश शासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को शासकीय कार्यालय में रिक्त पड़े पदों के लिए भर्ती करने जा रही है
संचालनालय सैनिक कल्याण के अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों में सहायक ग्रेड तीन के अन्य पिछड़ा वर्ग 3 पदों एवं भृत्य के 4 पदों (2 अन्य पिछड़ा वर्ग, 01 अनुसूचित जाति एवं 01 अनुसूचित जनजाति) में भर्ती हेतु पूर्व सैनिक को रीवा जिले में पंजीकृत हैं आवेदन कर सकते हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल पी. गंगा (से.नि.) ने बताया कि आवेदक सेना द्वारा जारी डिस्चार्ज बुक के संपूर्ण पेंज की छायाप्रति, पीपीओ की छायाप्रति, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रीवा द्वारा जारी पहचान पत्र की छायाप्रति, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रीवा द्वारा जारी पंजीयन की छायाप्रति तथा स्वयं का पता पिन कोड के साथ दर्ज किया हुआ लिफाफा आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आवेदन का प्रारूप, अर्हता एवं अन्य जानकारी संचालनालय सैनिक कल्याण म.प्र. की वेब साइट http://sainikkalyan.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.