MP News: कैंसर मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी मध्यप्रदेश के इन कई जिलो में कैंसर हॉस्पिटल खोलने की बड़ी सौगात

कैंसर मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी मध्यप्रदेश के इन कई जिलो में कैंसर हॉस्पिटल खोलने की बड़ी सौगात

MP News : कैंसर या ट्रांसप्लांट जैसी बड़ी बीमारियों का इलाज हमारे मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल जिले में होगा क्योंकि मध्यप्रदेश राज्य के कैंसर के मरीजों को अब कही दूर जाने की जरुरत नहीं है क्योकि आप लोग अब इसका इलाज अपने शहर और गली मोहल्ले में पा सकते है लेकिन अब उन मरीजों को घबराने की दिक्कत नहीं है क्योंकि अपने ही राज्य में कैंसर जैसी बड़ी बीमारियों का इलाज संभव हो गया है आधुनिक सुविधाओं से लैस देश के बड़े अस्पतालों की ब्रांच जल्द ही एमपी में खुलने वाली है। दरअसल, अंबानी और अडानी ग्रुप एमपी में बड़ा निवेश करने जा रहे हैं। इसके बाद भोपाल में सर गंगा राम अस्पताल की ब्रांच खोली जाएगी।

अब भोपाल सहित मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के मरीजों को कैंसर और ट्रांसप्लांट जैसी जटिल चिकित्सा(complex therapy) सेवाओं के लिए मुंबई और दिल्ली सहित विदेश नहीं भागना पड़ेगा। मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा निवेश स्वास्थ्य क्षेत्र में होने जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान राज्य के तीन बड़े कॉरपोरेट अस्पतालों के निवेश को मंजूरी मिलने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा, कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ग्वालियर(Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital Gwalior) में एक नया केंद्र खोलेगा, जबकि दिल्ली का सर गंगाराम अस्पताल भोपाल में अपना मल्टी-स्पेशलिटी केंद्र खोलेगा। जिसमें अंग प्रत्यारोपण, लीवर, किडनी और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण इकाई होगी।

इन शहरों में खुलेंगे अस्पताल

इसके अलावा ग्वालियर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का नया केंद्र खोला जाएगा, जो कैंसर उपचार, हाईटेक कार्डियक केयर और न्यूरोकार्डिया केयर पर ध्यान केंद्रित करेगा। अडानी समूह भोपाल या इंदौर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी खोलेगा, जिसमें हाईटेक ट्रॉमा सेंटर की सुविधा होगी।

तीन श्रेणियों के अनुसार दी जाएगी छूट

-A category

स्वास्थ्य नीति में विशेष अस्पताल खोलने के लिए तीन श्रेणियों में छूट दी जाएगी। A category B category C category. Category A में भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में निवेश पर कोई सब्सिडी या छूट नहीं दी जाएगी। यदि कोई संस्था 500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करती है, तो उसे निवेश प्रोत्साहन के लिए कैबिनेट समिति के समक्ष लाया जाएगा और आवश्यक छूट दी जाएगी या समिति मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कार्य करेगी।

-B category

Category B में कम जनसंख्या वाले जिले शामिल होंगे। जहां मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों के लिए कम से कम 100 बिस्तर और सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों के लिए 50 बिस्तर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। ऐसे अस्पतालों को 30% पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। यदि कोई संस्था 75 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करती है तो यह प्रस्ताव अतिरिक्त छूट के लिए सीसीआईपी को भेजा जा सकता है।

-C category

योजना में Category ‘C” के पिछड़े एवं जनजातीय जिलों को शामिल किया गया है। यदि 100 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल(100 bedded multi-specialty hospital) और 50 बिस्तरों वाला सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित किया जाता है, तो उसे 40% पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। यदि कोई संस्था 75 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करती है तो यह प्रस्ताव अतिरिक्त छूट के लिए सीसीआईपी को भेजा जा सकता है।

Exit mobile version