जबलपुरमध्य प्रदेश

Jabalpur news: दहेजलोभियों से तंग आकर नवविवाहिता ने की थी आत्महत्या

मर्ग जांच में खुलासा पति, सास, ससुर पर प्रकरण दर्ज

Jabalpur news: बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम निगरी निवासी(resident of village nigri) एक नवविाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मर्ग जांच(Marg investigation) में खुलासा हुआ कि मृतिका ने दहेज लोभियों की प्रताडऩा से तंगा आकर आत्महत्या की थी। जिसके बाद पुलिस ने पति, सास एवं ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर(SDOP Patan Lokesh Dabur) ने बताया कि बेलखेड़ा थाने में 23 जनवरी को संतोष झारिया 45 वर्ष निवासी ग्राम(45 year resident village) निगरी ने सूचना दी थी कि कि उसने अपनी बेटी दीपिका झारिया उम्र 19 वर्ष की शादी माह जून 2024 में ग्राम कूड़ा टम्पाल(village garbage dump) बेलखेड़ा निवासी राहुल झारिया के साथ हिन्दू रीति(hindu custom) से किया था उसकी बेटी ससुराल में रहकर तीन चार बार आई गयी सभी बात ठीक होना बतायी थी। 22 जनवरी को बेटी दीपिका ने चूहा मार दवाई खा ली थी जिसकी मौत हो गई थी। मर्ग जांच के दौरान मृतिका श्रीमती दीपिका झारिया के मायके पक्ष के कथन लिये गये जो पाया गया कि ससुराल में पति राहुल झारिया, ससुर मकुेश झारिया, सास विनीता झारिया दहेज को लेकर प्रताडि़त करते थे जिससे परेशान होकर दीपिका झारिया ने आत्महत्या की थी। पति राहुल झारिया, ससुर मकुेश झारिया, सास विनीता झारिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button