MP News: 24 साल की साली की लाश देखकर उसका जीजा रह गया दंग जाने इस मामला की पूरी जानकारी

24 साल की साली की लाश देखकर उसका जीजा रह गया दंग जाने इस मामला की पूरी जानकारी

MP News:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल(Capital Bhopal) के लांबाखेड़ा इलाके में एक महिला का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। जैसे ही महिला का जीजा आता उसके कमरे में तो 24 वर्षीय साली की लाश देखकर उसका जीजा हैरान हो जाता जिस कारण से वहा के नजदीकी मोहल्ले(nearest neighborhood) में उदासी छा जाती है महिला विवाहित थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही अपने पति से अलग हो गई थी और किराए के कमरे में रह रही थी। महिला फोन का जवाब नहीं दे रही थी, इसलिए जब उसका देवर कमरे में पहुंचा तो उसने देखा कि महिला जमीन पर बेहोश पड़ी थी। ऐसा संदेह है कि महिला ने आत्महत्या की है।

संदिग्ध आत्महत्या

पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया(Prima facie) यह मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन वे अन्य कोणों से भी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस(Police) के अनुसार, विदिशा(Vidisha) के कडैया खेड़ा गांव की आरती कुशवाह लांबाखेड़ा में एक मकान में किराए पर रहती थी। पुलिस को कमरे में संदिग्ध पदार्थ भी मिले। ऐसा माना जा रहा है कि पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

शादी के एक साल बाद ही वह अपने पति से अलग हो गईं

भोपाल के लांबाखेड़ा इलाके में किराए के कमरे में रहने वाली 24 वर्षीय आरती कुशवाह का शव उसके कमरे में संदिग्ध हालत में मिला। आरती की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी लेकिन शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी में विवाद हो गया और आरती अलग किराए के कमरे में रहने लगी। वह एक समूह ऋण प्रदाता के रूप में काम करती थी। आरती के रिश्तेदारों ने उसके भोपाल में रहने वाले बहनोई को फोन न उठाने पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद जीजा कमरे में पहुंचा तो कमरे में आरती का शव मिला।

Exit mobile version